गोण्डा, जनपद में 22 से 29 सितंबर के बीच कार्य दिवसों में परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। प्रेरणा पोर्टल पर निरीक्षण माड्यूल पर प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक दो हेडमास्टर समेत कुल 29 शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक के वेतन रोकने की कार्यवाही की गई है।
- वित्तीय वर्ष 2024-25 में बेसिक शिक्षा निदेशालय द्वारा नियुक्त शिक्षामित्रों के मानदेय भुगतान हेतु आवंटित धनराशि का उपभोग प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में।
- संविधान दिवस 26 नवम्बर, 2024 को स्वतंत्रता के अमृत काल के अवसर पर प्रदेश के समस्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में वर्ष पर्यन्त विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाने के सम्बन्ध में।
- 25 बेसिस पॉइंट घटने पर कितनी ईएमआई?
- निपुण विद्यालय आकलन हेतु डी०एल०एड० प्रशिक्षुओं के अभिमुखीकरण के सम्बन्ध में यूट्यूब सेशन 10 को
- कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में आरक्षण की सूचना के सम्बन्ध में।
बीएसए अतुल कुमार तिवारी ने बताया कि बीईओ और डीसी के निरीक्षण में दो प्रधानाध्यापक, 09 सहायक अध्यापक,12 शिक्षा मित्र, पांच अनुदेशक विभिन्न क्षेत्रों के विद्यालयों में अनुपस्थित पाए गए हैं। सभी का अनुपस्थित वाले दिन का वेतन/मानदेय बाधित करते हुए पांच दिन में स्पष्टीकरण मांगा है।
अवकाश पर रहे शिक्षक को अनुपस्थित करने का आरोप : बेलसर ब्लॉक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बादलपुर के सहायक अध्यापक दिलीप कुमार तिवारी ने बीएसए को पत्र देते हुए बताया कि 23 सितंबर को अति आवश्यक कार्य पड़ जाने के चलते आकस्मिक अवकाश पर था। इस दिन बीईओ ने विद्यालय का निरीक्षण कर पोर्टल पर अनुपस्थित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि विद्यालय के उपस्थिति पंजिका में जबकि आकस्मिक अवकाश प्रधानाध्यापक ने सुबह ही स्वीकृत कर दिया था। सहायक अध्यापक दिलीप कुमार तिवारी ने बताया कि मुझे बिना किसी सूचना के पोर्टल पर एक सुनियोजित तरीके से अनुपस्थित करने की बात सामने आती है।