मुरादाबाद। जिले के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा एक से 12वीं तक के सभी बच्चों का शैक्षिक ब्याेरा 12 अंकों के अपार में दर्ज होगा। एडी बेसिक के अनुसार विद्यार्थियों का अपार (ऑटोमेटिड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री) कार्ड बनाया जाएगा। इस यूनिक आईडी को आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा। इसके बन जाने से एक क्लिक पर बच्चों का शैक्षिक रिकार्ड सामने आ जाएगा।

जिले के 504 यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई स्कूलों के विद्यार्थियों और लगभग 1404 परिषदीय स्कूलों के विद्यार्थियों को इस आईडी से जोड़ा जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि बेसिक व माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों की शैक्षिक जानकारी के लिए पहले यू-डायस पोर्टल पर 11 अंकों का परमानेंट अकाउंट नंबर जनरेट किया था। इसमें बदलाव करते हुए एक राष्ट्र एक विद्यार्थी परिचय पत्र के तौर पर अब आधार कार्ड की तरह हर विद्यार्थी को अपार कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। इसका इस्तेमाल पूरे देश में किया जा सकेगा। इस कार्ड में सभी छात्र-छात्राओं के लिए 12 अंकों का एक यूनिक नंबर जारी होगा। इसकी सहायता से भविष्य में सभी छात्र-छात्राओं की शैक्षिक प्रगति एवं उपलब्धि की ट्रैकिंग की जा सकेगी।
- अंकालिक अनुदेशक मानदेय माह मार्च, 2025 की धनराशि प्रेषण के सम्बन्ध में।
- Primary ka master: शिक्षामित्र मानदेय माह मार्च, 2025 की धनराशि प्रेषण के सम्बन्ध में।
- Primary ka master: शिक्षकों की दोहरी जिंदगी पर बीएसए सख्त:स्कूल टाइम में प्लॉटिंग और राजनीति में व्यस्त टीचर्स की होगी क्रॉस जांच
- माह अप्रैल, 2025 में आयोजित की जाने वाली शिक्षक संकुल की बैठक के संबंध में।
- बालवाटिका अभियान “सुनहरी शुरुआत बालवाटिका के साथ” संचालित किये जाने के संबंध में।
दसवीं और 12वीं के विद्यार्थी प्राथमिकता में
अधिकारियों का कहना है कि दसवीं और 12वीं के विद्यार्थियों की अपार आईडी बनवाना प्राथमिकता में है। विद्यार्थियों की शैक्षिक योग्यता तथा उनके अंकपत्र आदि का विवरण स्वतः ही अपार आईडी में सुरक्षित हो जाएंगे। इस परिचय पत्र पर क्लिक करते ही पता चल जाएगा कि संबंधित बच्चे ने किस कक्षा में कब प्रवेश लिया है, उसे कितने अंक मिले हैं, शिक्षणेत्तर गतिविधियां क्या रहीं ये सभी विवरण अपार कार्ड के साथ ही डिजिलॉकर में भी सुरक्षित हो जाएगा।
इससे आउट ऑफ स्कूल बच्चों का चिह्नीकरण किया जा सकेगा। ये व्यवस्था प्रति वर्ष ड्रॉपआउट होने वाले बच्चों को पुनः शिक्षा की मुख्यधारा में लाए जाने में सहायक सिद्ध होगा। अपार कार्ड बनाने के लिए सभी विद्यालयों में एक विशेष अभिभावक-शिक्षक बैठक की जाएगी।
बुद्धप्रिय सिंह, एडी बेसिक