प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके विद्यार्थियों के नाम, पिता या माता के नाम में कोई त्रुटि रह गई है तो उसे संशोधित करने का मौका मिलेगा। यूपी बोर्ड इसी माह संशोधन का मौका देगा। यह संशोधन डीआईओएस के स्तर से किया जाएगा।

- दूध में मिलावट पर तीन साल की सजा
- सरकार से छिपाई थी जानकारी, जांच में मिले शिक्षिका के तीन बच्चे, नौकरी से हुईं बर्खास्त
- फर्जी आधार और पैन कार्ड बना रहा चैटजीपीटी
- अन्तः जनपदीय म्यूच्यूअल स्थानांतरण अपडेट
- टीजीटी 2013 के चयनित अभ्यर्थियों ने एकल पीठ के आदेश को दी चुनौती
बोर्ड परीक्षा का फार्म भरते समय अक्सर नाम की स्पेलिंग में त्रुटि रह जाती है। परिणाम निकलने के बाद उसे संशोधित करवाने के लिए विद्यार्थियों को बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। ऐसी समस्या न आए, इसलिए पिछले वर्ष फार्म भरवाने के बाद नामों की स्पेलिंग में सुधार करवाया गया था। उसका असर दिखा और बाद में विद्यार्थियों को इसके लिए बोर्ड के चक्कर नहीं लगाने पड़े। पिछले वर्ष यह संशोधन प्रधानाचार्य के स्तर से हो गया था। इस बार में उसमें मामूली बदलाव किया गया है