बहराइच। कतर्नियाघाट के गिरिजापुरी सिंचाई कॉलोनी में शनिवार की रात टस्कर हाथियों के झुंड ने प्राथमिक विद्यालय की खिड़की तोड़ दी। हाथी उसमें रखा मिड डे मील का राशन चट कर गए। हाथियों की दस्तक के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है।
- 2567 पदों के सापेक्ष 8337 मुख्य अभ्यर्थी डीवी के लिए शार्टलिस्ट हुए
- UP Election Result: उत्तर प्रदेश उपचुनाव नतीजे
- NAT EXAM 2024 : नेट 2024 में कितने प्रश्न सही पर ग्रेड, देखें
- NAT 2024 हेतु प्रशिक्षण एवं अभिमुखीकरण
- Primary ka master: कोहरे के कारण हुए हादसे में शिक्षक की मौत, बाइक से जा रहे थे स्कूल, सामने से आए वाहन ने कुचला
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में कतर्नियाघाट रेंज के सिचाई कॉलोनी गिरिजापुरी में शनिवार की रात ग्रामीण अपने घरों में सो रहे थे। इस दौरान रात में टस्कर हाथियों के एक झुंड ने दस्तक दी। हाथियों के झुंड ने प्राथमिक विद्यालय की दो खिड़कियों को तोड़
कतर्नियाघाट रेंज के गिरिजापुरी सिंचाई कॉलोनी पहुंचे हाथी, दहशत का माहौल
दिया और कक्ष में रखे मिड डे मील का राशन चट कर गए। सुबह पहुंचे विद्यालय के शिक्षकों ने इसकी सूचना रेंजर रामकुमार को दी। सूचना पर गजमित्रों की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को बचाव के प्रति जागरूक किया। बीट इंचार्ज वन रक्षक अकील अहमद, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी दबीर हशन व गजमित्रों की टीम गांव में मौजूद रही। (संवाद)