बहराइच। कतर्नियाघाट के गिरिजापुरी सिंचाई कॉलोनी में शनिवार की रात टस्कर हाथियों के झुंड ने प्राथमिक विद्यालय की खिड़की तोड़ दी। हाथी उसमें रखा मिड डे मील का राशन चट कर गए। हाथियों की दस्तक के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है।
- Primary ka master: जिले में कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों को सात से 12 फरवरी तक बंद रखने का आदेश
- Primary ka master: शिक्षकों की बहाली न होने से शिक्षक लामबंद, बड़े आंदोलन की दी चेतावनी
- Primary ka master: फंदे से लटकती मिली शिक्षिका की लाश, पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लिया
- वर्तमान में विभिन्न जनपदों में प्रेषित लिमिट , आदेश संख्या,संबंधित मद ,कंपोनेंट कोड, आदेश संख्या आदि कुछ लिमिट समस्त विद्यालयों में प्रेषित की गई हैं कुछ लिमिट सीमित संख्या में विद्यालयों में
- ARP का आवेदन किसको नहीं करना चाहिए..!
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में कतर्नियाघाट रेंज के सिचाई कॉलोनी गिरिजापुरी में शनिवार की रात ग्रामीण अपने घरों में सो रहे थे। इस दौरान रात में टस्कर हाथियों के एक झुंड ने दस्तक दी। हाथियों के झुंड ने प्राथमिक विद्यालय की दो खिड़कियों को तोड़
कतर्नियाघाट रेंज के गिरिजापुरी सिंचाई कॉलोनी पहुंचे हाथी, दहशत का माहौल
दिया और कक्ष में रखे मिड डे मील का राशन चट कर गए। सुबह पहुंचे विद्यालय के शिक्षकों ने इसकी सूचना रेंजर रामकुमार को दी। सूचना पर गजमित्रों की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को बचाव के प्रति जागरूक किया। बीट इंचार्ज वन रक्षक अकील अहमद, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी दबीर हशन व गजमित्रों की टीम गांव में मौजूद रही। (संवाद)