बहराइच। कतर्नियाघाट के गिरिजापुरी सिंचाई कॉलोनी में शनिवार की रात टस्कर हाथियों के झुंड ने प्राथमिक विद्यालय की खिड़की तोड़ दी। हाथी उसमें रखा मिड डे मील का राशन चट कर गए। हाथियों की दस्तक के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है।
- बूंदाबांदी से गिरा पारा अभी और बढ़ेगी ठंड, 27 व 28 को ओले गिरने की संभावना
- उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा के बाद अब शारीरिक परीक्षा की तिथि घोषित
- कस्तूरबा विद्यालयों में शिक्षक बनने का मौका, निकली इन 03 जिलों की विज्ञप्ति
- बाल विवाह के जोखिम में देश भर के 11.49 लाख बच्चे, स्कूल से ड्रॉपआउट बच्चों पर एहतियात बरतें
- बदलाव: पुरानी गाड़ी बेची तो जीएसटी ‘मुनाफे’ पर ही चुकाना होगा
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में कतर्नियाघाट रेंज के सिचाई कॉलोनी गिरिजापुरी में शनिवार की रात ग्रामीण अपने घरों में सो रहे थे। इस दौरान रात में टस्कर हाथियों के एक झुंड ने दस्तक दी। हाथियों के झुंड ने प्राथमिक विद्यालय की दो खिड़कियों को तोड़
कतर्नियाघाट रेंज के गिरिजापुरी सिंचाई कॉलोनी पहुंचे हाथी, दहशत का माहौल
दिया और कक्ष में रखे मिड डे मील का राशन चट कर गए। सुबह पहुंचे विद्यालय के शिक्षकों ने इसकी सूचना रेंजर रामकुमार को दी। सूचना पर गजमित्रों की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को बचाव के प्रति जागरूक किया। बीट इंचार्ज वन रक्षक अकील अहमद, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी दबीर हशन व गजमित्रों की टीम गांव में मौजूद रही। (संवाद)