अमेठी सिटी। परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को निपुण बनाने के लिए होने वाली परीक्षा की तैयारी तेज हो गई है। नवंबर में परीक्षा का आयोजन होगा। लर्निंग आउटकम परीक्षा ओएमआर शीट परीक्षा के बाद परख एप के माध्यम से मूल्यांकन कर बच्चों की शैक्षिक क्षमता का आकलन किया जाएगा।

जिले के 1570 परिषदीय स्कूलों में एक लाख 62 से अधिक बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं। महानिदेशक स्कूली शिक्षा कंचन वर्मा ने निपुण परीक्षा को लेकर समय सारिणी जारी कर दी है। निपुण परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी। परीक्षा के लिए तीन तरह की ओएमआर शीट मिलेगी।
- विद्यालय समय परिवर्तन के संबंध में BSA का आदेश हुआ जारी अब होगा 07.30 से 12.00 तक, देखे आदेश
- UPS के नोटिफिकेशन में साफ़ लिखा है UPS चुनने के बाद आप कभी भी यह विकल्प परिवर्तित नहीं कर सकते। फिर आप #OPS की माँग नहीं कर पाएंगे। यह जानकारी सभी तक पहुंचाएं ।
- शिक्षकों का फूटा गुस्सा…स्कूलों का समय बदलवाने को बीएसए को गर्मी में बैठाया, बंद किए पंखे और एसी, बीएसए दफ्तर में एक घंटे तक चलता रहा हंगामा
- 8th Pay Commission: दो साल नहीं, महज 200 दिन में ही वेतन आयोग का फायदा देगी मोदी सरकार, बनेगा ये रिकार्ड
- उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती परीक्षा -2022 के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों की सूची जारी करने के संबंध में
सम्मानित होंगे स्कूल
एसेसमेंट टेस्ट में पंजीकृत बच्चों के मुकाबले प्रत्येक ब्लॉक के परीक्षा के दिन सर्वाधिक उपस्थिति प्रतिशत वाले पांच स्कूल सम्मानित होंगे। साथ ही परीक्षा में सर्वाधिक उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रति ब्लॉक के 20-20 विद्यार्थी, कक्षाध्यापक व अभिभावक भी सम्मानित किए जाएंगे।
मूल्यांकन के आधार पर दी जाएगी विशेष शिक्षा
परिषदीय स्कूलों में निपुण परीक्षा को लेकर समय सारिणी जारी हो है। परीक्षा आयोजन को लेकर सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। परीक्षा के बाद मूल्यांकन के आधार पर बच्चों को विशेष शिक्षा प्रदान करते हुए निपुण बनाया जाएगा। संजय कुमार तिवारी, बीएसए