, प्रयागराजः जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थी दो वर्ष से चयन मेरिट सूची जारी होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। आरक्षण निर्धारण को लेकर उलझी भर्ती अब तक सुलझ नहीं सकी है। जल्द मेरिट सूची जारी करने की मांग को लेकर इस भर्ती परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों ने शिक्षा निदेशालय प्रयागराज में क्रमिक अनशन शुरू किया है। प्रधानाध्यापक के 390 एवं सहायक अध्यापक के 1504 पदों के लिए भर्ती परीक्षा 17 अक्टूबर 2021
- DA Hike : सरकारी कर्मचारियों को नए साल का मिल सकता है तोहफा ! इतने प्रतिशत DA बढ़ाने की तैयारी
- Primary ka master: वैरिएशन न देने पर बीईओ का वेतन रोका
- पोशाक खरीदने को 500 रुपये प्रति रसोइया खाते में जाएगा पैसा
- दो महीने गायब रहे सिपाही ने रिश्वत देकर गणना कार्यालय में लगवा ली हाजिरी
- वीर बाल दिवस के सम्बन्ध में समस्त BSA, BEO, DC TRAINING, SRG, ARP एवम शिक्षकगण कृपया ध्यान दें
को हुई थी। परिणाम 15 नवंबर 2021 को घोषित किया गया, लेकिन कुछ अभ्यर्थियों द्वारा कम अंक दिए जाने की शिकायत एवं कोर्ट में याचिका लगाए जाने के क्रम में छह सितंबर 2022 को संशोधित परिणाम जारी किया गया। इसमें सहायक अध्यापक पद के लिए 42066 तथा प्रधानाध्यापक पद के लिए 1544 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए। रिक्त पद के सापेक्ष आरक्षण निर्धारित कर चयन मेरिट सूची बनाई जानी