इटावा। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के फर्जी अंकपत्र से नौकरी पाने वाले आठ शिक्षकों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। इनमें से एक शिक्षिका सेवाएं समाप्ति की कार्रवाई से पहले ही त्यागपत्र दे चुकी है। अब विभाग बर्खास्त शिक्षकों से वसूली समेत अन्य कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।
- नई टैक्स व्यवस्था v पुरानी टैक्स व्यवस्था
- New Tax Regime Calculator 2024-25 अब ₹7.80 लाख तक पर नहीं लगेगा टैक्स! समझिए Zero Tax का कैलकुलेशन
- छठे वेतन आयोग में महँगाई भत्ता 2006 से 2016 तक 10 वर्षों में 125% बढ़ गया था और सातवें में 9 साल मैं abhi तक मात्र 53% ही बढ़ा है 👇
- कुशीनगर जनपद के डीआईओएस बने श्री श्रवण कुमार
- ज्वाइनिंग लेटर मिलने के एक दिन बाद ही शिक्षिका रिटायर
फर्जी अभिलेखों से आठ शिक्षक अलग-अलग परिषदीय विद्यालयों में नौकरी कर रहे थे। शिक्षकों ने 2011 में टीईटी में फेल होने पर फर्जी प्रमाणपत्र लगाकर नौकरी हासिल की थी। विभागीय स्तर पर 2020 में हुए सत्यापन में इनके अंकपत्र फर्जी मिले
थे। सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की संस्तुति की गई थी