लखनऊ, राजस्व परिषद नायब तहसीलदार के 307 और राजस्व निरीक्षक के 1886 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। राजस्व परिषद ने शासन को नए पदों को स्वीकृत करने का प्रस्ताव भेजा है। शासन से मंजूरी के बाद इन पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

- स्कूल चलो अभियान स्लोगन , देखें
- एआरपी के लिए 97 का हुआ चयन, डायट में बुलावा
- वेतन विसंगति, सेवा नियमावली, खाली पदों पर नियुक्ति न होने से कर्मचारी नाराज
- माध्यमिक के अधिकारियों-कर्मियों का होगा मेरिट आधारित तबादला
- टाइम एंड मोशन व्यवस्था को समाप्त करने की मांग
प्रदेश में इस समय नायब तहसीलदार और राजस्व निरीक्षक की काफी कमी है। राजस्व परिषद में बीते दिनों हुई एक बैठक में बनी सहमति के आधार पर राजस्व परिषद ने शासन को पद बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा है। इसके मुताबिक मौजूदा वक्त में यूपी में नायब तहसीलदार के 1234 पद हैं। इनके 307 और पद बढ़ाने का प्रस्ताव है, जिससे इनकी संख्या बढ़कर 1541 हो जाएगी। इसी तरह राजस्व निरीक्षक के अभी कुल 4281 पद हैं। इसके 1886 पद बढ़ाने का प्रस्ताव है। मंजूरी मिलने पर इनकी संख्या बढ़कर 6167 हो जाएगी।