प्रतापगढ़। अब यदि अभिभावक ने अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनवाया है तो संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक को यह काम करना होगा।
क्योंकि, अब सभी बच्चों की यूनिक आईडी में जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड नंबर अपलोड करना है। शिक्षा निदेशक बेसिक प्रताप सिंह बघेल ने इस संबंध में बीएसए को पत्र भेजकर निर्देश दिए हैं।
- OPS के संबंध में
- राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्रों में नामांकित बच्चों हेतु विद्यालय तैयारी मॉडयूल फेज-1 के संचालन के संबंध में।
- Primary ka master: भारी वर्षा के कारण कल् इस जनपद में अवकाश घोषित
- निपुण भारत मिशन के संशोधित लक्ष्य विद्यालयों में लिखवाये जाने के सम्बन्ध में।
- 52 आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन,9 डीआईजी बने आईजी
- जिले में भीषण ठंड के चलते सरकारी स्कूलों का समय बदला, अब दस बजे से खुलेंगे
- रिपोर्ट कार्ड : प्राथमिक स्तर अंक विभाजन व परीक्षाएं प्रेरणा पोर्टल अनुसार
- रिपोर्ट कार्ड : उच्च प्राथमिक स्तर अंक विभाजन व परीक्षाएं प्रेरणा पोर्टल अनुसार
- उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के सम्बन्ध में।
- सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) 2025 के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी 📡
जिले में संचालित सभी परिषदीय स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की यूनिक आईडी को अनिवार्य कर दिया गया है। पोर्टल पर प्रधानाध्यापक यूनिक आईडी के लिए जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड नंबर अपलोड करेंगे। जिन बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र नहीं होगा, उनका प्रमाण पत्र
प्रधानाध्यापक बनवाएंगे।
परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के आधार लिंक खाते में ही उनके लिए ड्रेस, बैग, जूते मोजे के लिए धनराशि भेजी जाती है। यूनिक आईडी में आधार व जन्म प्रमाण पत्र अपलोड न होने के कारण कई बच्चों के खाते में धनराशि नहीं भेजी जा पा रही है।
बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि शिक्षा निदेशक का पत्र मिला है। खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। सभी बच्चों की यूनिक आईडी बनेगी, ताकि उनके खाते में रुपये भेजे जा सकें।