प्रतापगढ़। अब यदि अभिभावक ने अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनवाया है तो संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक को यह काम करना होगा।
क्योंकि, अब सभी बच्चों की यूनिक आईडी में जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड नंबर अपलोड करना है। शिक्षा निदेशक बेसिक प्रताप सिंह बघेल ने इस संबंध में बीएसए को पत्र भेजकर निर्देश दिए हैं।
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241003-WA0446-845x1024.jpg)
- Income tax : इन मामलों में 12 लाख रुपये की आय होने पर भी कर देना होगा
- पदोन्नति में टीईटी की अनिवार्यता पर आज माननीय सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई
- आवश्यक जानकारी: जिसकी जानकारी सभी कों जरुरी
- Primary ka master: शिक्षक सेवा समाप्ति आदेश
- Primary ka master: मानव सम्पदा पोर्टल पर समस्त शिक्षक / शिक्षणेत्तर कर्मियों के पैन नम्बर त्रुटिरहित अंकित होने के सम्बंध में।
- BSA साहब अलीगढ़ को 1999 में S.B.T.C. में चयनित न होने का मलाल है। शिक्षकों की अहमियत समझने वाले BSA साहब को सलाम
- UP BEd सत्र 2025-2027: आवेदन फॉर्म 15 फरवरी से 15 मार्च
- मेरा इंक्रीमेंट मंथ जुलाई होगा या जनवरी इसको लेकर या इंक्रीमेंट डेट के निर्धारण को लेकर बहुत से शिक्षको के प्रश्न रहते है? 1`आईये जानिये सब कुछ सरल भाषा में-
- Primary ka master: प्रदेश के 13 लाख निरक्षरों को बनाया जाएगा साक्षर
- मांग: शिक्षामित्रों की सेवानिवृत्ति 62 साल पर हो, छुट्टियां भी बढ़ाई जाएं
जिले में संचालित सभी परिषदीय स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की यूनिक आईडी को अनिवार्य कर दिया गया है। पोर्टल पर प्रधानाध्यापक यूनिक आईडी के लिए जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड नंबर अपलोड करेंगे। जिन बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र नहीं होगा, उनका प्रमाण पत्र
प्रधानाध्यापक बनवाएंगे।
परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के आधार लिंक खाते में ही उनके लिए ड्रेस, बैग, जूते मोजे के लिए धनराशि भेजी जाती है। यूनिक आईडी में आधार व जन्म प्रमाण पत्र अपलोड न होने के कारण कई बच्चों के खाते में धनराशि नहीं भेजी जा पा रही है।
बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि शिक्षा निदेशक का पत्र मिला है। खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। सभी बच्चों की यूनिक आईडी बनेगी, ताकि उनके खाते में रुपये भेजे जा सकें।