लखनऊ। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर दीपावली से पहले अक्तूबर माह का वेतन दिलाने की मांग की है। एसोसिएशन ने कहा है कि 29 अक्तूबर को धनतेरस है। 30-31 अक्तूबर को क्रमशः नरक चतुर्दशी व दीपावली है। एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने

- 26 जिलों के बीएसए को नोटिस, परस्पर तबादले में शिक्षकों के आवेदन सत्यापन न करने पर सख्ती
- चोरों के निशाने पर परिषदीय विद्यालय, प्रभावित हो रहा मिड-डे-मील
- मिड डे मील के बर्तन खरीद की होगी जांच, टीम गठित
- सुनवाई:नीट-यूजी के परिणाम पर अंतरिम रोक लगी
- अगले तीन दिन तक हीटवेव की चेतावनी, गर्मी का कहर, बांदा में पारा 46 डिग्री: पश्चिम यूपी में बरसे अंगारे,पूर्वांचल में आंधी बनी आफत
कहा है कि पूरे प्रदेश में यह त्योहार हर्षोल्लास के साथ
मनाया जाता है। ऐसे में अक्तूबर माह का वेतन त्योहार से
पहले मिलने से शिक्षक व कर्मचारी इसे बेहतर तरीके से
मना सकेंगे। संगठन के प्रांतीय महामंत्री आशुतोष मिश्र ने
कहा कि कुछ जिलों के जिलाधिकारी ने अपने स्तर से
दीपावली से पूर्व शिक्षकों व कर्मचारियों को वेतन देने का
आदेश भी दे दिया है। ऐसे में दीपावली पर प्रदेश के सभी
शिक्षकों व कर्मचारियों को अक्तूबर का वेतन 30 तारीख
से पहले देने की कृपा करें। ब्यूरो