अदालतों में सरकारी विभाग अब विरोधाभासी जवाब दाखिल नहीं कर पाएंगे। किसी मामले में अगर दो विभाग में मतभेद होगा तो उसका पहले उच्च स्तर समाधान कराया जाएगा। इसके बाद काउंटर एफिडेविट दाखिल हो सकेगा।
- यूपी विधानसभा में उठा 69,000 शिक्षकों की भर्ती का मुद्दा, सीएम योगी ने कहा- ये बात सही नहीं है कि…
- Primary ka master: माता उन्मुखीकरण बैठक माह दिसम्बर
- अन्तर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण हेतु निर्धारित सेवा अवधि की बाध्यता समाप्त करने के सम्बन्ध में।
- परिषदीय शिक्षक / शिक्षणेत्तर कर्मियों के सेवा संबंधि प्रकरणों के निस्तारण हेतु मानव सम्पदा पोर्टल के नवकिसित मॉडयूल को लागू किए जाने के संबंध में ।
- ARP चयन की नवीन विज्ञप्ति, वर्तमान ARP आवेदन हेतु होंगे अनर्ह👇
यही नहीं अब सारे जवाब समय से, सही से देने होंगे ताकि अदालतों में गड़बड़ जवाब से सरकार की किरकिरी न हो सके और सरकार का रुख सही से अदालत के सामने आ सके। हाल में अदालतों ने प्रतिशपथ पत्र दाखिल करने के मामले में अधिकारियों के लापरवाही भरे रवैये पर नाराजगी जताई है। प्रमुख सचिव न्याय विनोद सिंह रावत ने इस संबंध में आदेश जारी कर कहा कि देखने में आया है कि नोटरी अथवा शपथ आयुक्त द्वारा प्रतिशपथ पत्र के साथ लगे दस्तावेज पठनीय नहीं होते हैं कभी-कभी विधिक भी नहीं होते हैं।
यह स्थिति अच्छी नहीं है। यही नहीं पहले जारी आदेशों का भी पालन नहीं हो रहा है।