उन्नाव। नवाबगंज ब्लॉक की बीईओ ने शिक्षकों के एरियर बिलों पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया। बीईओ की मनमानी से शिक्षकों में आक्रोश फैल गया। इसके बाद बीएसए को शिकायती पत्र देकर हस्ताक्षर कराने का आदेश जारी कराने की मांग की। कहा कि यदि सुनवाई नहीं होती तो वह बीआरसी का घेराव करेंगे।
जिले में 17 ब्लॉक संसाधन केंद्रों के साथ नगर क्षेत्र में बीईओ की तैनाती है। इसमें नवाबगंज ब्लॉक
- बच्चों की कम उपस्थिति पर बीईओ को प्रतिकूल प्रविष्टि
- परिषदीय स्कूलों में खर्च नहीं हो पा रही ग्रांट, महानिदेशक स्कूली शिक्षा ने जताई नाराजगी
- कस्तूरबा विद्यालयों की छात्राएं खेलों में होंगी दक्ष
- कार्यशाला में विद्यालय के भौतिक विकास पर चर्चा
- निपुण परीक्षा में 2372 केंद्र पर 2.10 लाख परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
की बीईओ इंद्रा देवी हैं। शिक्षकों का कहना है कि नियमानुसार उनके एरियर बिलों पर एक साथ हस्ताक्षर कर उन्हें वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय भेजा जाना चाहिए लेकिन बीईओ ने अपनी मनमानी करते हुए एक साथ बिलों पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया है। जबकि अन्य ब्लॉकों के बिल कार्यालय पहुंच चुके हैं।
शिक्षकों ने बीएसए से मांग की
है कि एरियर बिलों को मंगवा लें। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विवेक तिवारी, जिला मंत्री धर्मेंद्र सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष विजय सोनी एवं मंत्री बंसराज ने बताया कि ऐसा न होने पर बीआरसी कार्यालय का घेराव करते हुए आगे के आंदोलन की रुपरेखा तय करेंगे।
बीएसए संगीता सिंह ने बताया कि बीईओ ने ऐसा क्यों किया, उनसे मामले में बात की जाएगी। सभी ब्लॉकों से जब एरियर बिल आ गए तो उन्हें भी भेजना चाहिए। शिक्षकों ने पत्र दिया है। उनकी समस्या का समाधान कराया जाएगा