लखनऊ। प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग के तहत चल रहे परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षामित्रों, अनुदेशकों व रसोइयों को जल्द ही मानदेय वृद्धि व कुछ अन्य लाभ का तोहफा मिल सकता है। बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह आठ अक्तूबर को शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने इस बैठक में शामिल होने के लिए शिक्षामित्रों, अनुदेशकों व रसोइयों के पंजीकृत संघ के राज्य स्तरीय अध्यक्ष व महामंत्री को दो- दो प्रतिनिधि के साथ इस बैठक में शामिल होने के लिए कहा है। उन्होंने संबंधित संगठनों से इसके लिए सात अक्तूबर तक प्रतिनिधियों के नाम व उनके विवरण उपलब्ध कराने को कहा है।
शासन में 08.10.2024 को शिक्षामित्र, अनुदेशक, रसोईया संबंधित विभिन्न मांगों पर विचार हेतु आवश्यक बैठक होगी।
- बच्ची के कक्षा में शौच करने पर प्रधानाचार्य ने की पिटाई, बेहोश, अस्पताल में भर्ती
- राजकीय शिक्षकों ने गिनाए बीईओ पदोन्नति कोटा न बढ़ाने के कारण
- बेसिक शिक्षा विभाग बैठक/कार्यवृत्त सत्र 2024-25 (exclusive) 🚩
- आरटीईः मनपसंद स्कूल के फेर में दूसरे विकल्प से बना रहे दूरी
- विशिष्ट बीटीसी 2001 व 2004 के शिक्षकों को पुरानी पेंशन देने, शिक्षकों को पदोन्नति व प्रोन्नत वेतनमान देने, गर्मी को देखते हुए स्कूलों का समय बदलने की मांग को लेकर एक मई को प्रदेशभर में बीएसए कार्यालयों पर धरना देंगे शिक्षक
