लखनऊ। प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग के तहत चल रहे परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षामित्रों, अनुदेशकों व रसोइयों को जल्द ही मानदेय वृद्धि व कुछ अन्य लाभ का तोहफा मिल सकता है। बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह आठ अक्तूबर को शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने इस बैठक में शामिल होने के लिए शिक्षामित्रों, अनुदेशकों व रसोइयों के पंजीकृत संघ के राज्य स्तरीय अध्यक्ष व महामंत्री को दो- दो प्रतिनिधि के साथ इस बैठक में शामिल होने के लिए कहा है। उन्होंने संबंधित संगठनों से इसके लिए सात अक्तूबर तक प्रतिनिधियों के नाम व उनके विवरण उपलब्ध कराने को कहा है।
शासन में 08.10.2024 को शिक्षामित्र, अनुदेशक, रसोईया संबंधित विभिन्न मांगों पर विचार हेतु आवश्यक बैठक होगी।
- फर्जी प्रवेशपत्र लेकर पुलिस भर्ती के लिए पहुंची युवती गिरफ्तार
- पीएम केयर्स फंड में आया अब तक का सबसे कम योगदान
- शिक्षा के भविष्य को नया आकार देने को लेकर मंथन
- पूरी होगी शिक्षणेतर कर्मियों की मांग, सीएम से कराएंगे वार्ता : सिंह
- प्राइमरी के हेड व जूनियर के सहायक अध्यापक का म्यूच्यूअल तबादला नहीं