PRAYAGRAJ (11 Oct): प्रदेश स्तर के अधिकारियों के चयन के लिए आयोजित होने वाली पीसीएस प्री परीक्षा अक्टूबर के स्थान पर दिसंबर में करायी जा सकती है. आयोग की तरफ से अभी तक ऐसी कोई घोषणा नहीं की गयी है लेकिन पूर्व में घोषित शेडयूल के मुताबिक परीक्षा में सिर्फ एक पखवारे का समय रह जाने और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तैयारियों को देखते हुए यह कयास लगाया जा रहा है. इसे चर्चा को हवा देने में एक लेटर ने भी महत्वपूर्ण रोल प्ले किया है जो शुक्रवार को प्रतियोगी छात्रों के बीच पहुंच गया. अनुमान लगाया जा रहा है कि यूपीपीएससी नेक्स्ट वीक में होने वाली मिटिंग में इस पर फैसला ले सकता है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा है. इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. आयोग की तरफ से पूर्व में जो सूचना जारी की गयी थी उसके मुताबिक पीसीएस प्री परीक्षा इस महीने की 26 और 27 तारीख को प्रस्तावित हैं. शुक्रवार को इसमें एक
- राज्यों में बनाया जाएगा उच्चतर शैक्षणिक संस्थानों का समूह
- परिषदीय प्री-प्राइमरी स्कूलों में होगा उन्मुखीकरण, अभिभावकों को पढ़ाया जाएगा अच्छे व्यवहार का ककहरा कार्यक्रम
- अनुदान सूची पर आएंगे आवासीय संस्कृत विद्यालय, राज्य सरकार निर्धारित संख्या में शिक्षकों के वेतन को देगी अनुदान
- तीन दिनों में बदल जाएगा उत्तर भारत का मौसम
- अनुकंपा पर नियुक्ति सरकारी नौकरी पाने का अधिकार नहीं
नया फैक्ट एड हुआ. यह फैक्ट एक वायरल लेटर पर बेस्ड है. यह लेटर जिलाधिकारियों को भेजा गया है. इसमें कहा गया है कि पीसीएस
प्री परीक्षा जिन स्कूलों में करायी जानी प्रस्तावित है उनसे सात और आठ दिसंबर को कराने के विकल्प पर हस्ताक्षर कराया जाय. यह लेटर
यूपीपीएससी के सचिव की ओर से जारी होना बताया जा रहा है. यह लेटर प्रतियोगी छात्रों की तरफ से दिन में ही मीडिया से शेयर किया जाने लाग.
अब 7 और 8 दिसंबर
अब दस अक्टूबर को प्रदेश के जिलाधिकारियों को भेजे पत्र में आयोग ने अपरिहार्य कारणों को आधार बनाकर पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा सात और आठ दिसंबर को कराने की जानकारी दी है. आयोग के सचिव ने जिलाधिकारियों से 480 और 384 अभ्यर्थियों की बैठने की क्षमता वाले परीक्षा केंद्रों की सहमति 17 अक्टूबर तक आयोग को उपलब्ध कराने का 7 8 आग्रह किया है. इसके लिए उसने जनपद स्तरीय समिति की अनुशंसा भी लेने को कहा है. इससे माना जा रहा है कि परीक्षा की डेट में चेज किया जायेगा.