उपर्युक्त विषयक महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा उ०प्र० लखनऊ के त्रांक गुण०वि०/NAT/6553/2024-25 दिनांक 10.10.2024 का संदर्भ ग्रहण करें, जिसमें NAT परीक्षा का आयोजन ण्डल, गोरखपुर में निम्नवत् समय सारिणी द्वारा सम्पादित होना है-
कक्षा 1 से 3 तक 20 नवम्बर, 2024
कक्षा 4 से 8 तक 21 नवम्बर, 2024
उक्त NAT परीक्षा ओ०एम०आर० शीट पर संपंन करायी जानी है तथा ओ०एम०आर० शीट को परख एप्प के माध्यम स्कैन एवं अपलोड किया जाना है। परख एप्प के प्रयोग एवं NAT की प्रक्रिया के संबंध में प्रशिक्षण विडीयों एवं मैनूअल लग से विभागीय ग्रुप के माध्यम से प्रेषित किये जायेंगे। उक्त नैट परीक्षा 2024 के अभ्यास हेतु प्री-नैट परीक्षा का प्रयोजन हेतु निर्देश निम्नवत् है-
- प्री-नैट परीक्षा का आयोजन प्रत्येंक सप्ताह के शुकवार और शनिवार को किया जाना है। अवकाश की दशा में
अगले शिक्षण कार्य में प्री-नैट परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। 2. उक्त परीक्षा कक्षा 1 से 8 तक पूर्वान्ह 11:00 बजे से 12:00 तक आयोजित होगी।
- यह परीक्षा ओ०एम०आर० शीट पर नकलविहीन तरीके से सम्पन्न होगी और बच्चें ओ०एम०आर० शीट में ब्लैक
बाल प्वाइंट पेन से गोला भरेंगे। 4. प्रश्नपत्र की साफ्ट कॉपी जनपद से ब्लाक को प्राप्त करायी जायेगी तथा विद्यालय अपनी सुविधानुसार
प्रश्नपत्र की फोटो कॉपी या ब्लैक बोर्ड पर लिख सकते है।
. ओ०एम०आर० शीट का मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर होगा। 5
- परीक्षा उपरान्त प्रधानाध्यापक द्वारा जनपद से प्राप्त गूगल फार्म में परीक्षा परिणाम अंकित करना अनिवार्य होगा।
- परीक्षा ए०आर०पी०, एस०आर०जी० एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी के देख-रेख में यथा आवश्यक सम्पन्न करायी जाये साथ ही उक्त का फोटा, विडीयों भी प्रधानाध्यापक सुरक्षित रखें। जनपद व ब्लाक स्तर से विद्यालयों की
विडीयों काल करके उक्त कार्य का अनुश्रवण किया जायेगा। अतः आप सभी को निर्देशित किया जाता है कि उक्तवत् कार्यवाही करना सुनिश्चित करें, जिससे बच्चें आगामी रेक्षाओं में बेहतर परिणाम दे सकें।