मऊ। रणवीरपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय की शिक्षिका सीमा ने जिलाधिकारी सहित प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र भेजा है। पत्र में लिखा है कि 19 अप्रैल 2023 और 17 मई 2023 का वेतन रोके जाने के लगभग एक साल से ज्यादा समय हो गया है।
कई बार प्रत्यावेदन दिया, लेकिन वेतन नहीं लग सका है। पत्र में लिखा है कि बीएसए कार्यालय में संबंधित पटल लिपिक ने वेतन लगवाने के लिए प्रतिदिन 20 हजार रुपये के हिसाब से 40 हजार रुपये की मांगें हैं। नहीं देने पर निलंबित कराकर दूर के विद्यालय में स्थानांतरण कराने की धमकी दी।
- मानसिक स्वास्थ्य एवं साइबर सुरक्षा पर आयोजित कार्यशाला का व्यापक प्रसार-प्रसार किये जाने के सम्बन्ध में।
- पी०एम० ई-विद्या डी०टी०एच० टी०वी० चैनलों हेतु वीडियो निर्माण के संबंध में।
- प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों में समूह ग एवं घ के रिक्त पदों के संबंध में
- वर्ष 2024-25 में पी0एम0 श्री योजना के अन्तर्गत स्पेशल एजूकेटर्स का भारत सरकार द्वारा विकसित गवर्नमेण्ट -ई -मार्केटप्लेस जेम के माध्यम से आउटसोर्स किये जाने के सम्बन्ध में।
- शिक्षा विभाग के अधीनस्थ राजकीय कार्यालयों/ विद्यालयों/ विशिष्ट संस्थानों में समूह “ग” के आशु लिपिक के समस्त रिक्त पदों के सापेक्ष आयोग को अधियाचन हेतु निर्धारित प्रारूप पर सूचना उपलब्ध कराये जाने के संबंध में।