यूपी के आजमगढ़ जिले के 3019 परिषदीय स्कूलों में पढ़ रहे करीब 3.38 लाख बच्चों को अब खाने के लिए बादामपट्टी भी मिलेगी। हर गुरुवार को मिड डे मिल के साथ बच्चों को बादामपट्टी दी जाएगी। जिले के स्कूलों में एक नंवबर से यह व्यवस्था लागू होगी। बच्चों को बादामपट्टी खिलाने के लिए शासन ने चार सप्ताह के लिए 4737600 रुपये बेसिक शिक्षा विभाग को उपलब्ध कराए हैं।

- Primary ka master: पीटीएम बैठक अप्रैल 2025 का एजेंडा और प्रारूप , यहां से करें डाउनलोड
- परिषदीय स्कूल से एसडीएम प्रभावित हुए तो अपनी बेटी का कराया प्रवेश
- Primary ka master: परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के पदनाम
- स्वतंत्रता के अमृत काल में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर जयंती दिनांक 14-04-2025 से 15 दिवसीय कार्यक्रम में भागीदारी (दिनांक 14-04-2025 से 28-04-2025 तक) को सम्पूर्ण प्रदेश में उत्सव के रूप में आयोजित किए जाने की कार्य योजना के सम्बन्ध में।
- रोजगार अलर्ट: विभिन्न सरकारी विभागों में निकलीं बंपर भर्तियां, जानें आवेदन की अंतिम तिथि और अन्य विवरण
जिले में 2706 परिषदीय स्कूल एवं 313 एडेड विद्यालय हैं। इन विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को शासन की तरफ से निशुल्क पाठ्य पुस्तकें और दोपहर में मेन्यू के अनुसार पका-पकाया भोजन दिया जाता है। इसके साथ ही यूनिफार्म के लिए शासन की तरफ से प्रत्येक बच्चे के अभिभावक को 1200 रुपये प्रत्येक सत्र में डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध कराए जाते हैं। अब शासन की तरफ से सप्ताह में एक दिन पांच रुपये प्रति बच्चे के हिसाब से सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे।