यूपी के आजमगढ़ जिले के 3019 परिषदीय स्कूलों में पढ़ रहे करीब 3.38 लाख बच्चों को अब खाने के लिए बादामपट्टी भी मिलेगी। हर गुरुवार को मिड डे मिल के साथ बच्चों को बादामपट्टी दी जाएगी। जिले के स्कूलों में एक नंवबर से यह व्यवस्था लागू होगी। बच्चों को बादामपट्टी खिलाने के लिए शासन ने चार सप्ताह के लिए 4737600 रुपये बेसिक शिक्षा विभाग को उपलब्ध कराए हैं।
- सभी शिक्षको के 14 आकस्मिक अवकाश(C.L.) मानव संपदा पोर्टल पर अपडेट कर दिए गए हैं ll
- एक यूटिलिटी कैलेंडर है जिसमें साल भर की महत्वपूर्ण तारीखें, त्योहार, लॉन्ग वीकेंड, विवाह के शुभ मुहूर्त, बड़ी फिल्में/वेब सीरीज, स्पोर्ट्स इवेंट और प्रमुख परीक्षा तिथियां दी गई हैं। इसका सारांश इस प्रकार है , देखें
- उत्तर प्रदेश के 15 जिले , जहाँ शहरी HRA 4200 ग्रेड पे पर 4040 मिलता है
- पीजीटी पद की उम्र सीमा घटाने पर शिक्षकों में रोष
- हाड़ कंपाऊ नया साल, घने कोहरे की भी चेतावनी
जिले में 2706 परिषदीय स्कूल एवं 313 एडेड विद्यालय हैं। इन विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को शासन की तरफ से निशुल्क पाठ्य पुस्तकें और दोपहर में मेन्यू के अनुसार पका-पकाया भोजन दिया जाता है। इसके साथ ही यूनिफार्म के लिए शासन की तरफ से प्रत्येक बच्चे के अभिभावक को 1200 रुपये प्रत्येक सत्र में डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध कराए जाते हैं। अब शासन की तरफ से सप्ताह में एक दिन पांच रुपये प्रति बच्चे के हिसाब से सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे।