Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के एक स्कूल में शिक्षिका की क्रूरता की घटना सामने आई है. बेरहम शिक्षिका क्रिकेट बॉल लगने के बाद आपा खो बैठी और बच्ची को मार-मार कर अधमरा कर दिया. उसने बच्ची के अभिभावकों के साथ भी बदतमीजी की. जानकारी के अनुसार, सहारनपुर जनपद के नागल विकास खण्ड क्षेत्र के तांशीपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में ये घटना हुई. यहां कक्षा 5 की छात्रा ज्योतिपाल को उसकी अध्यापिका ने केवल इस कारण पीट पीटकर अधमरा कर दिया, क्योंकि खेल के दौरान गेंद शिक्षिका के पैर पर लग गई थी. घटना के बाद छात्रा की मां शिबलेशपाल ने अध्यापिका से सवाल किया तो उसने परिजनों के साथ भी अभद्रता की. एसपी बिहार सागर जैन ने बताया कि पीड़िता की मां की ओर से थाने में तहरीर की गई है. पुलिस द्वारा बच्ची का मेडिकल कर दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. तथ्य मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
151
previous post