लखनऊ। प्रदेशभर के सरकारी अपर प्राइमरी स्तर के स्कूलों में 5083 तकनीकी अनुदेशकों की भर्ती होगी। आउटसोर्सिंग के माध्यम से इन्हें एक वर्ष के लिए नियुक्त किया जाएगा। सेवा अवधि पूरा होने के बाद सेवा संतोषजनक पाए जाने पर आगे नवीनीकरण किया जाएगा। जिले स्तर पर ही इनकी नियुक्ति की जाएगी और करीब 15,000 रुपये मानदेय दिया जाएगा। लर्निंग बाइ डूइंग के तहत ये इंजीनियरिंग एंड वर्कशॉप, एनर्जी एंड इनवायरनमेंट, एग्रीकल्चर, नर्सरी एंड गार्डनिंग, होम एंड हेल्थ आदि सिखाएंगे। तकनीकी अनुदेशकों की आयु सीमा 21 से 40 वर्ष है।

- BPSC : स्कूलों में 31 तक योगदान देंगे 58879 शिक्षक, 10 मई से प्रिंट किया जा सकेगा नियुक्ति पत्र
- ऑपरेशन सिंदूर को चुनावी स्टंट बताने वाला शिक्षक गिरफ्तार
- मुख्यमंत्री योगी ने नवनियुक्त शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र, कहा -बदलते समय के अनुसार युवाओं को तैयार करें शिक्षक
- Basic Shiksha: सचिव ने पदावनत शिक्षकों-कार्मिकों की मांगी सूचना
- Primary ka master: 39 बेसिक स्कूलों के शिक्षकों के खिलाफ होगी परनिंदा की कार्रवाई