प्रयागराज। यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल रोकने के लिए इस बार एआई का प्रयोग हो सकता है। इसको लेकर तैयारी चल रही है। एआई के जरिये कंट्रोल रूम से परीक्षा की निगरानी होगी और नकल करने वाले पकड़े जाएंगे।
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2021/05/BOARD.jpg)
- हिमांशु राणा की प्रमोशन रिट 523/2024 पर सुनवाई 14 फरवरी को
- UP : उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा संचालित वार्षिक परीक्षा वर्ष 2025 के अयोजन के संबंध में
- Income tax: नया टैक्स रिजीम डिफॉल्ट होगा, एक बार नया चुना तो बदल नहीं सकेंगे: नए बिल में क्या नया… 7 प्वाइंट से समझिए
- Primary ka master: वर्ष 2024-25 में परिषदीय प्राथमिक विद्यालय/उच्च प्राथमिक विद्यालय/कम्पोजिट विद्यालयों में क्रय किये गये टेबलेट सिम के बिल भुगतान हेतु कम्पोजिट स्कूल ग्राण्ट के अन्तर्गत बजट आवंटन के संबंध में
- कैबिनेटः इस राज्य में पूर्व विधायकों की पेंशन 50 फीसदी बढ़ाने का फैसला
हाल ही में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का प्रयोग करते हुए कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने परीक्षा से पहले 400 सॉल्वर पकड़े हैं। एसएससी ने उन सॉल्वरों का प्रवेश पत्र ही जारी नहीं किया था। इससे बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े पर रोक लगी।