प्रयागराज। परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के जिले के अंदर स्थानांतरण और समायोजन के लिए चार नवंबर तक अपडेट सूचनाएं मांगी गई हैं। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने बुधवार को सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा है कि उनकी ओर से उपलब्ध कराई गई सूचना के आधार पर डाटा संशोधित करते हुए पोर्टल पर पुन प्रदर्शित किया जा रहा है।

- Primary ka master: मास्टरों का गांव: बुलंदशहर का सांखनी, जहां 700 घरों में 400 लोग हैं शिक्षक
- Primary ka master: एआरपी परीक्षा में 59 शिक्षक फेल, केवल 57 हुए उत्तीर्ण
- GOLD में होने जा रहा बड़ा खेल, Goldman Sachs ने की बड़ी भविष्यवाणी !
- Primary ka master: जिले के अंदर म्यूच्यूअल ट्रांसफर का लिंक एक्टिव नहीं
- Primary ka master: स्कूल चलो हेतु “कई वर्ष पूर्व लिखित पंक्तियां” (वर्तमान में पुनः प्रासंगिक)
निर्देशित किया है कि अपने स्तर से परीक्षण करते हुए डाटा अंतिम रूप से लॉक करने की कार्यवाही चार नवंबर तक प्रत्येक स्थिति में पूरा कराना सुनिश्चित करें। इस संबंध में प्रयागराज, आगरा, अम्बेडकरनगर, औरैया, अयोध्या, आजमगढ़, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बस्ती, बिजनौर, देवरिया, एटा, गाजियाबाद, गोरखपुर, गोंडा, हाथरस, हरदोई, जौनपुर, झांसी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कुशीनगर, कन्नौज, कौशाम्बी, लखनऊ, महोबा, मथुरा, महराजगंज, मीरजापुर आदि को पत्र भेजा गया है।