*रिजर्व बैंक ने* ब्याज दरों में नहीं किया बदलाव, रेपो रेट 6.5% पर बरकरार
1. RBI ने *UPI लाइट की लिमिट को बढ़ाकर 5000 रुपये* कर दिया है. इस सुविधा के जरिये UPI पेमेंट में पिन की जरूरत नहीं पड़ती और आसानी से पेमेंट हो जाता है.
2. UPI 123 की लिमिट को बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया गया है.
3. फोरक्लोजर चार्ज पर भी RBI ने बड़ा फैसला लिया है. शक्तिकांता दास ने बताया कि *अब समय से पहले नॉन-बिजनेस लोन चुकाने पर कोई चार्ज या पेनाल्टी नहीं लगेगी।*
(किसी लोन की अवधि पूरी होने से पहले अगर आप उसे बंद कराते हैं तो इसके लिए बैंक को जो चार्ज देना पड़ता है, इसे ही लोन फोरक्लोजर चार्ज कहते हैं)
4. अब IMPS की तरह *RTGS और NEFT में भी लुकअप फैसिलिटी* मिलेगी. लुकअप फैसिलिटी के जरिये पेमेंट करते समय नाम और डिटेल दिख जाती है. इससे गलत व्यक्ति को पेमेंट होने की आशंका खत्म हो जाती है