मेरठ। उप्र. शिक्षा सेवा आयोग के सदस्य डॉ. हरेंद्र कुमार राय ने कहा कि माध्यमिक स्कूलों में टीजीटी-पीजीटी शिक्षकों की भर्ती परीक्षा जनवरी तक कराने की तैयारी है। परीक्षा केंद्रों की उपलब्धता नहीं होने पर इन परीक्षाओं को बोर्ड परीक्षा के बाद कराया जाएगा। उप्र. प्रधानाचार्य परिषद की शनिवार को एमआईईटी इंस्टीट्यूट् में हुई मंडलीय शैक्षिक उन्नयन विचार संगोष्ठी में पहुंचे डॉ. हरेंद्र ने बातचीत में कहा कि प्रदेश में शिक्षकों के खाली पदों को भरने के लिए शिक्षा सेवा आयोग पूरी तैयारी कर रहा है। आयोग की अध्यक्ष ने भी कार्यभार ग्रहण कर लिया है।

- यूपी के इन जिलों में 3 दिनों तक होगी बारिश, आंधी की भी चेतावनी; जानें अन्य जिलों में मौसम का हाल
- सोलर पैनल उपभोक्ताओं की हजारों यूनिट बिजली ‘लापता’, अफसर भी दबी जुबान से मान रहे गलती, सोलर पर क्या है नियम
- परिषदीय स्कूलों में 20 मई से समर कैंप
- संस्कृत कॉलेज: शिक्षकों की भर्ती प्रबंधकों के जिम्मे
- Primary ka master: प्राइमरी स्कूलों में विशेष शिक्षकों पर निर्णय के लिए समिति गठित
संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षकों की एकजुटता और संघर्षशीलता ही न केवल नई उपलब्धियां दिलाएगी बल्कि अर्जित उपलब्धियों की रक्षा करेंगी। धरने के बाद संयुक्त शिक्षा निदेशक आरएन विश्वकर्मा को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। धरने की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रमेश चंद्र शुक्ल ने की।