मेरठ। उप्र. शिक्षा सेवा आयोग के सदस्य डॉ. हरेंद्र कुमार राय ने कहा कि माध्यमिक स्कूलों में टीजीटी-पीजीटी शिक्षकों की भर्ती परीक्षा जनवरी तक कराने की तैयारी है। परीक्षा केंद्रों की उपलब्धता नहीं होने पर इन परीक्षाओं को बोर्ड परीक्षा के बाद कराया जाएगा। उप्र. प्रधानाचार्य परिषद की शनिवार को एमआईईटी इंस्टीट्यूट् में हुई मंडलीय शैक्षिक उन्नयन विचार संगोष्ठी में पहुंचे डॉ. हरेंद्र ने बातचीत में कहा कि प्रदेश में शिक्षकों के खाली पदों को भरने के लिए शिक्षा सेवा आयोग पूरी तैयारी कर रहा है। आयोग की अध्यक्ष ने भी कार्यभार ग्रहण कर लिया है।

- फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी कर रहे शिक्षकों की अब खैर नहीं, सरकार चलाएगी अभियान
- यू-डायस प्लस पोर्टल पर सत्र 2024-25 में नामांकित बच्चे जो ड्राप बाक्स में कक्षा 05 में प्रदर्शित हैं, को अध्यापकों द्वारा बिना जानकारी प्राप्त किये ही इनएक्टिव कर दिये जाने के सम्बन्ध में।
- बिहार STET अंकपत्र पुनः वितरण संबंधी आदेश जारी
- शैक्षिक सत्र 2025-26 में उच्च प्राथमिक विद्यालयों, कम्पोजिट विद्यालयों तथा के०जी०बी०वी० में मीना मंच के पुनर्गठन तथा साप्ताहिक गतिविधियों एवं प्रमुख दिवसों के आयोजन हेतु कैलेण्डर जारी किये जाने के सम्बन्ध में।
- BPSC Teacher मकान किराया भत्ता अपडेट करने के संबंध में
संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षकों की एकजुटता और संघर्षशीलता ही न केवल नई उपलब्धियां दिलाएगी बल्कि अर्जित उपलब्धियों की रक्षा करेंगी। धरने के बाद संयुक्त शिक्षा निदेशक आरएन विश्वकर्मा को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। धरने की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रमेश चंद्र शुक्ल ने की।