प्रयागराज। यूपी बोर्ड की परीक्षा कराने के लिए केंद्र बनाने की प्रक्रिया चल रही है। प्रधानाचार्यों से विद्यालयों के संसाधन के आधार पर आवेदन ले लिए गए हैं। अब उनकी जांच चल रही है। केंद्र बनाने के लिए विद्यालयों को कई मानकों पर कसा जाएगा। उसके लिए अंक निर्धारित भी किए गए हैं। जिन विद्यालयों से जिला और राज्य स्तर के टॉपर निकले हैं, उनको केंद्र बनाने पर प्राथमिकता दी जाएगी।
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2021/05/BOARD.jpg)
- अपार पर RTI का जवाब
- Primary ka master: ARP में आवेदन कर रहे हैं तो जान लें यह महत्वपूर्ण बातें….
- अपार आईडी की राह में कमियां बेशुमार
- 17 लाख बच्चों को खिलाई जाएगी कृमि नाशक दवा
- यूपी बोर्ड : कंट्रोल रूम से रखी जाएगी हर परीक्षा केंद्र पर नजर
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए इस बार 54.38 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। पंजीकरण के बाद परीक्षा कराने के लिए केंद्र बनाने का काम शुरू हो गया है।