प्रयागराज। यूपी बोर्ड की परीक्षा कराने के लिए केंद्र बनाने की प्रक्रिया चल रही है। प्रधानाचार्यों से विद्यालयों के संसाधन के आधार पर आवेदन ले लिए गए हैं। अब उनकी जांच चल रही है। केंद्र बनाने के लिए विद्यालयों को कई मानकों पर कसा जाएगा। उसके लिए अंक निर्धारित भी किए गए हैं। जिन विद्यालयों से जिला और राज्य स्तर के टॉपर निकले हैं, उनको केंद्र बनाने पर प्राथमिकता दी जाएगी।
- तीन साल बाद अब एई भर्ती, दो से तीन गुना बढ़ सकते हैं दावेदार
- डीएम ने पढ़वाई किताब परखा शैक्षिक स्तर, बीईओ ने की परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा
- धोखाधड़ी से नौकरी हासिल करने के आरोप में 11 शिक्षकों पर केस
- कंपोजिट ग्रांट जारी, स्कूलों में होंगे स्वच्छता, रंगाई-पुताई व मरम्मत के काम
- टीजीटी-2016 कला की साक्षात्कार तिथि नई जारी होगी, जीवविज्ञान की तैयारी
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए इस बार 54.38 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। पंजीकरण के बाद परीक्षा कराने के लिए केंद्र बनाने का काम शुरू हो गया है।