माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री जी से सकारात्मक वार्ता वार्ता सफल पूरे प्रदेश के शिक्षामित्र को ढेर सारी शुभकामनाएं उपस्थित सभी प्रतिनिधियों को आभार।।
जल्द से जल्द शिक्षामित्र की समस्याओं के समाधान की प्रक्रिया पूर्ण करके शासनादेश जारी किया जाएगा।।
मैं लगातार निवेदन कर रहा था इसलिए शिक्षा मित्र पूर्ण रूप से आर्थिक दृष्टिकोण से मजबूत होगा और जीवन की व्यवहारिक कठिनाइयां दूर होगी।।
माननीय मंत्री जी ने उपस्थित समस्त अधिकारियों के साथ सहमति व्यक्त किया है सभी को धन्यवाद।।
हमारे साथ सुशील यादव जी ,,रमेश मिश्रा जी ,, तेज भान जी ,अरविंद वर्मा जी ,विनोद वर्मा जी, अजय सिंह जी, सुशील तिवारी जी ,रामसेवक पाल जी, सुधाकर तिवारी जी ,त्रिभुवन सिंह जी ,शाहनवाज हुसैन जी, खेम सिंह चौधरी जी , कैलाश जयसवाल जी,, सुनील सिंह मिर्जापुर अशोक श्रीवास्तव जी,धर्मेंद्र सिंह, सोनभद्र,सहित सैकड़ो शिक्षामित्र भाई बहन उपस्थित रहे विशेष योगदान स्वराज लोधी जी कासगंज जी का रहा उनको भी आभार।।
- Teacher diary: दिनांक 22 नवम्बर , 2024 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें
- आंगनबाड़ी केंद्र है या गांव का खलिहान
- बच्चों के इंटरनेट चलाने पर ढाई अरब रुपये जुर्माने का प्रस्ताव
- सलाह: डिजिटल कंटेंट को बच्चों का अभिभावक न बनने दें
- सहमति वाला रिश्ता शादी तक न पहुंचना अपराध नहीं… सिर्फ ब्रेकअप पर नहीं चल सकता मुकदमा