लखनऊ। राजेन्द्रनगर में शिक्षिका ने फांसी लगाकर जान दे दी। नवंबर में उनकी शादी होनी थी। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। नाका के राजेन्द्रनगर निवासी इलेक्ट्रानिक व्यापारी उमाशंकर मित्तल की बेटी नेहा मित्तल (40) निजी स्कूल में शिक्षिका थी।

- दीक्षा एप अपडेट न्यू वर्जन, देखें लिंक व सावधानियां
- उत्तर प्रदेश के कोषागार और एजेन्सी बैंक शाखाएँ 30 और 31 मार्च, 2025 को खुली रहेंगी
- Teacher diary: दिनांक 12 मार्च , 2025 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें
- Primary ka master: 28 स्कूलों में एनजीओ ने नहीं बांटा भोजन, भूखे रह गए ढाई हजार बच्चे
- Primary ka master: शिक्षकों को रास नहीं आ रहा एआरपी पद, उम्मीद के मुताबिक नहीं हो सके आवेदन
उमाशंकर के मुताबिक सोमवार रात परिवार के सभी लोग खाना खाकर अपने-अपने कमरे में सो गए। मंगलवार सुबह बेटी नेहा काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकली। धक्का देकर दरवाजा खोला तो बेटी कमरे में पंखे के कुंडे से फंदे के सहारे लटकी हुई थी। आनन- फानन में उसे फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर नाका वीरेन्द्र त्रिपाठी के मुताबिक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।