गिरंटबाजार, । एक साल पहले स्कूल के जर्जर भवन की नीलामी करा दी गई थी। भवन को तो गिरा दिया गया। लेकिन एक साल बाद भी भवन का निर्माण नहीं कराया जा सका। इसके कारण छात्रों को स्कूल में बैठने में परेशानी होती है। स्कूल में पंजीकृत 86 छात्रों के बैठने के लिए एक मात्र अतिरिक्त कक्ष है। बैठने की सुविधा न होने के कारण बच्चों की उपस्थिति कम रहती है।
- पीएमश्री विद्यालयों की छात्राएं सीखेंगी आत्मरक्षा के गुर
- रिक्शा चालक को फर्जी शिक्षक बता भेजी 51 लाख की रिकवरी नोटिस
- पांचवीं व आठवीं में अनुत्तीर्ण छात्रों को अगली कक्षा में प्रवेश नहीं,➡️ 15 वर्ष पहले बनी थी नीति गुणवत्ता में आई कमी
- प्राइमरी की परीक्षाएं आज से और प्रश्न पत्र छपे नहीं ➡️बीईओ ने व्हाट्सऐप पर प्रश्न पत्र वायरल किए
- स्कूली इमारतों की जांच न करने पर हाईकोर्ट हैरान
विकास खंड जमुनहा की ग्राम पंचायत देवरनिया के बरगदही में बने प्राथमिक विद्यालय के भवन की स्थिति जर्जर हो गई थी। इसलिए भवन की नीलामी शिक्षा विभाग ने एक साल पहले हटा दिया था। तब से प्राथमिक विद्यालय
बरगदही भवन विहीन है। किसी तरह से एक अतिरिक्त कक्ष में कक्षा एक से लेकर पांच तक के बच्चों को एक साथ बैठा कर पढ़ाया जा रहा है। इस प्राथमिक विद्यालय में 86 बच्चे पंजीकृत हैं। जिनको पढ़ाने के लिए दो शिक्षक के साथ ही दो शिक्षामित्र विद्यालय में तैनात
हैं। फिर भी विद्यालय का भवन न होने से बच्चों को एक ही कक्ष में बैठा कर पढ़ाया जा रहा है। शिक्षा विभाग की ओर से नीलाम किए गए भवन का पुनः निर्माण अभी तक नहीं करवाया जा सका है। स्कूल में एक और अतिरिक्त कक्ष भी है लेकिन बरसात में छत टपकती रहती है
कई स्थानों पर प्लास्टर उखड़ गया है।
बैठने की सुविधा न होने पर कम रहती है बच्चों की उपस्थितिः विद्यालय में बैठने के लिए भवन की कमी है। इसके कारण बच्चों की उपस्थिति पर भी असर पड़ा है। स्कूल में 86 बच्चे नामांकित हैं। लेकिन प्रतिदिन की उपस्थिति अधिकतम 25 छात्र ही पढ़ने के लिए आते हैं।