इटावा। मानसिक रूप से कमजोर महिला पर भूत-प्रेत का साया बताकर इलाज कर रहे तांत्रिक ने पाइप से पीटकर उसे बेहाल कर दिया। इसके बाद गर्दन पर खड़े होकर तांत्रिक ने उसकी हत्या कर दी। परिजनों को सात दिन में बेटी के उठने का आश्वासन देकर आरोपी फरार हो गया। परिजनों ने 24 घंटे बाद पुलिस को सूचना दी। थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। कोतवाली क्षेत्र के पथवरिया निवासी सुरेश सक्सेना सेवानिवृत्त शिक्षक हैं। घर में पति-पत्नी, एक बेटा और शादीशुदा बेटी प्रिया (38) थे। सुरेश की पत्नी रानी ने बताया कि उनकी बेटी मानसिक रूप से बीमार रहने के साथ अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थी। इसलिए काफी समय से मायके में ही रह रही थी। उसका इलाज

- पुरानी पेंशन स्वीकृत न होने पर जताई नाराजगी
- पत्नी बोली- तुम्हारे 24 टुकड़े करवा डालूंगी
- फिर हाईकोर्ट पहुंचे टीजीटी अभ्यर्थी
- लड़कियां सप्लाई करने में आरोपी प्रोफेसर गिरफ्तार
- Primary ka master: 25 शिक्षक एआरपी चयनित हुए
पुत्री पर भूत-प्रेत का साया होने की आशंका पर बुलाया था तांत्रिक
तमाम जगहों पर कराया पर आराम नहीं मिला। कुछ समय पहले पति के संपर्क में शहर का एक तांत्रिक आया। उसे व्यथा बताई तो वह बेटी को देखने घर आया। उसने बेटी को देखकर भूत-प्रेत का साया होने की बात कही। दावा किया कि तंत्र विद्या के जरिए उनकी बेटी को सही कर देगा। शुक्रवार को तांत्रिक ने घर पर हवन किया था। शनिवार को तांत्रिक ने भूत- प्रेत भगाने की बात कहकर प्रिया के साथ पानी के पाइप से मारपीट की और उसके बाद उसकी गर्दन पर खड़ा हो गया। इससे उसकी मौत हो गई। तांत्रिक ने परिजनों को भरोसा दिया कि उनकी पुत्री सात दिन में पूरी तरह से ठीक हो जाएगी