बागपत। डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह के निरीक्षण में शिक्षक स्कूल से गायब मिले तो मिड-डे-मील की गुणवत्ता भी खराब मिली। उन्होंने बीईओ को नियमित स्कूलों की जांच करने और व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दिए।
- 8वीं आर्थिक गणना 2025-26 के कार्य को ससमय व सुचारू रूप से सम्पादित करने हेतु ‘‘जिला स्तरीय समन्वय समिति’’ का गठन सम्बन्धी, जनपद-सीतापुर
- अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त कार्यक्रम के अन्तर्गत अंतिम प्रकाशन दिनांक 06.01.2025 के स्थान पर अब दिनांक 07.01.2025 को किए जाने के संबंध में।
- ज्ञापन : अत्यधिक ठण्ढ़क के कारण जनपद के कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालयों सहित कक्षा 1 से 08 तक की शिक्षण संस्थाओं में अवकाश घोषित किये जाने के सम्बन्ध में।
- अंतर्जनपदीय स्थानांतरण शिक्षकों के डी ए अंतर 46%-53% व बोनस 2023-24 के भुगतान के सम्बन्ध में I
- विभिन्न राष्ट्रीय समाचार पत्रों में प्रकाशित ‘कतिपय जनपदों के स्कूलों में छात्रों के यूनिफॉर्म से संबंधित समस्या’ तथा ठिठुर रहे बच्चे, नहीं मिल रहा ड्रेस का पैसा’ के सम्बन्ध में।
डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय गौरीपुर जवाहर नगर का निरीक्षण किया।
इस दौरान स्कूल में तैनात चार में तीन शिक्षक गायब मिले। प्रधानाध्यापक ने बताया कि शिक्षक किसी कार्य से तहसील में गए हुए है। स्कूल में 211 पंजीकरण होने के बावजूद केवल 96 बच्चे उपस्थित मिले। स्कूल में बच्चों को दिए जाने वाले मिड-डे-मील में तेल का आधा प्रयोग किया जा रहा था। उन्होंने बच्चों को दिए जाने मिड-डे-मील की गुणवत्ता में सुधार करने और स्कूल समय में दूसरे कार्य न करने के निर्देश दिए।
डीएम ने सुबह नौ बजे से दोपहर 3 बजे तक शिक्षण कार्य कराने और उसके बाद बूथ लेवल ऑफिसर का कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने बीईओ को विद्यालयों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।