प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने डीएलएड/बीटीसी परीक्षा के विषयों में असफल अभ्यर्थियों के लिए एक और अवसर देने के मामले में राज्य सरकार की अपील को विचारार्थ स्वीकार कर लिया लेकिन स्पष्ट रूप से किसी भी प्रकार का स्थगन देने से इनकार कर दिया।
- मार्जिनल टैक्स रिलीफ
- 1.42 लाख शिक्षामित्रों को नए साल का तोहफा, शासन से तबादले का आदेश जारी
- प्रदेश में शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी की सेवा में मृत्यु की परिस्थिति में उसके मृतक आश्रित को योग्यतानुसार अराजपत्रित पदों पर नियुक्ति किये जाने के सम्बन्ध में।
- Shikshamitra : शिक्षामित्रों के समायोजन स्थानांतरण शासनादेश जारी, देखें
- Primary ka master: बेसिक शिक्षा विभाग में एंटी करप्शन की कार्रवाई
एडवोकेट जाह्नवी सिंह व कौन्तेय सिंह ने कोर्ट को बताया कि एकल पीठ ने आदेश में कहा था कि याचिका में शामिल सभी छात्रों को उनके डीएलएड/बीटीसी परीक्षा में असफल विषयों के लिए फिर से मौका न देकर उनके साथ भेदभाव किया गया है। एकल पीठ ने कहा कि राज्य सभी को समान अधिकार देने के लिए बाध्य है और सरकार के सर्कुलरों को वैध मानते हुए छात्रों को एक और अवसर दें।