पेंशनभोगी साइबर ठगों के नए शिकार
नई दिल्ली, । साइबर अपराधी अब पेंशनभोगियों को निशाना बना रहे हैं। व्हाट्सएप पर लोगों को लिंक के साथ मैसेज भेज रहे हैं कि आपके जीवन प्रमाण सर्टिफिकेट की सालाना तारीख पास आ गई है। ऐसे में इसे जल्द ही रिन्यू करना होगा, लिंक पर क्लिक करके अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरिए, वरना आपको पेंशन से वंचित कर दिया जाएगा।
- एलआईसी के अधिकारी व वकील कैसे कर रहे गैरजिम्मेदाराना व्यवहार
- Primary ka master: बिना अनुमति विदेश गए गुरुजी तो होगी कार्यवाही
- मानसून की दस्तक के साथ पूर्वोत्तर में भारी बारिश की चेतावनी, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में लू चलने के आसार
- बच्चों को परिवार-दोस्तों से दूर कर रहा मोबाइल 👉 रिपोर्ट में खुलासा, नींद और खुशी छीन रहा बढ़ता स्क्रीन टाइम
- 225 मदरसों,30 मस्जिदों पर हुई कार्रवाई
सरकार ने साइबर स्कैम के इस नए तरीके के बारे में लोगों को सतर्क किया है। सरकार ने अपनी चेतावनी में कहा है कि साइबर धोखेबाज लोगों को पेंशन स्कैम के माध्यम से अपने जाल में फंसा रहे हैं। बता दें कि जो लोग पेंशन ले रहे होते हैं, उनके पेंशन का फायदा लेने के लिए जीवन प्रमाण सर्टिफिकेट की जरूरत होती है। साइबर धोखेबाज इस बात का ही फायदा उठाते हैं और व्हाट्सएप के जरिए लोगों को मैसेज भेजकर कहा जाता है कि अगर आप आगे भी पेंशन का लाभ लेना चाहते हैं तो मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपनी पर्सनल जानकारी सही समय पर जमा कर दीजिए, वरना पेंशन का फायदा नहीं मिलेगा। सेंट्रल पेंशन अकाउंटिंग ऑफिस यानी सीपीएओ के मुताबिक, व्हाट्सएप के जरिए लोगों को इस तरह के मैसेज भेजे जाते हैं और फिर उन्हें पेंशन बंद होने का डर दिखाया जाता है। झांसे में आने वालों को वित्तीय नुकसान उठाना पड़ सकता है

जालसाजी से बचने को इन बातों का खयाल रखें
● सोशल मीडिया के जरिए आए किसी भी अनजान मैसेज या लिंक पर क्लिक न करें।
● किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ बैंकिंग जानकारी साझा न करें।
● पेंशन से जुड़ी जानकारी के लिए हमेशा अधिकृत बैंक और सीपीएओ से संपर्क करें।