पूर्व बीएसए ने कहा, मुझे और डीएम को 6 चाहिएचंदौली, । चंदौली में पूर्व बीएसए और ठेकेदार में बातचीत का एक आडियो वायरल हो रहा है। आडियो में 2.40 करोड़ रुपये के खरीद-फरोख्त में कमीशन को लेकर बातचीत हो रही है। हालांकि बेसिक शिक्षा ख़बर इस आडियो की पुष्टि नहीं करता है। उधर, आडियो वायरल होते ही शिक्षा विभाग और प्रशासनिक अफसरों में खलबली मच गई है।

- चयन वेतनमान में प्रथम नियुक्ति कैडर दर्ज न होने से शिक्षक परेशान
- Primary ka master: बिजली खंभे से कार टकराई, दो शिक्षिकाओं समेत 4 जख्मी
- Primary ka master: फर्जी अध्यापक बनकर ट्रांसफर के नाम पर वसूली का खेल, साइबर ठगी का नया मामला
- Primary ka master: अभिभावक शिक्षक बैठक माह-मई
- आइये जानते हैं, प्रेरणा पोर्टल पर प्राप्त किताबों को कैसे भरें
वायरल आडियो में तत्कालीन बीएसए ठेकेदार से छह प्रतिशत कमीशन की मांग करते सुनाई दे रहे हैं। आडियो में कहा जा रहा है कि ‘हमारा और डीएम साहब का छह प्रतिशत चाहिए’। दूसरी ओर से कथित ठेकेदार असमर्थता जताते हुए तीन प्रतिशत कमिशन देने की सहमति जता रहा है। इस संबंध में एडीएम/प्रभारी जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया वायरल आडियो से संबंधित प्रकरण सामने आया है। यदि ऐसा है तो यह बहुत ही गंभीर विषय है। डीएम के अवकाश से आने के बाद जांच कराई जाएगी।