पूर्व बीएसए ने कहा, मुझे और डीएम को 6 चाहिएचंदौली, । चंदौली में पूर्व बीएसए और ठेकेदार में बातचीत का एक आडियो वायरल हो रहा है। आडियो में 2.40 करोड़ रुपये के खरीद-फरोख्त में कमीशन को लेकर बातचीत हो रही है। हालांकि बेसिक शिक्षा ख़बर इस आडियो की पुष्टि नहीं करता है। उधर, आडियो वायरल होते ही शिक्षा विभाग और प्रशासनिक अफसरों में खलबली मच गई है।
- शासन से आया आदेश: यूपी राज्यकर्मी 31 जनवरी तक कर लें ये काम; वर्ना प्रमोशन तो रुकेगा ही… कार्रवाई भी होगी
- अभी और बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, गरज चमक के साथ बारिश… गिरेंगे ओले; सर्द हवाएं बढ़ाएंगी ठिठुरन
- पीसीएस-जे भर्ती मामला : लोकसेवा आयोग के 14 कर्मचारियों पर गिर सकती है गाज
- अंकपत्र फटेगा नहीं, छाया में नहीं दिखेगा मोनोग्राम
- यूपी बोर्ड मार्क्सशीट में होंगे कई बड़े बदलाव, धूप-छांव में रंग बदलेगी यूपी बोर्ड की मार्कशीट, अब फटेगी न गलेगी
वायरल आडियो में तत्कालीन बीएसए ठेकेदार से छह प्रतिशत कमीशन की मांग करते सुनाई दे रहे हैं। आडियो में कहा जा रहा है कि ‘हमारा और डीएम साहब का छह प्रतिशत चाहिए’। दूसरी ओर से कथित ठेकेदार असमर्थता जताते हुए तीन प्रतिशत कमिशन देने की सहमति जता रहा है। इस संबंध में एडीएम/प्रभारी जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया वायरल आडियो से संबंधित प्रकरण सामने आया है। यदि ऐसा है तो यह बहुत ही गंभीर विषय है। डीएम के अवकाश से आने के बाद जांच कराई जाएगी।