पूर्व बीएसए ने कहा, मुझे और डीएम को 6 चाहिएचंदौली, । चंदौली में पूर्व बीएसए और ठेकेदार में बातचीत का एक आडियो वायरल हो रहा है। आडियो में 2.40 करोड़ रुपये के खरीद-फरोख्त में कमीशन को लेकर बातचीत हो रही है। हालांकि बेसिक शिक्षा ख़बर इस आडियो की पुष्टि नहीं करता है। उधर, आडियो वायरल होते ही शिक्षा विभाग और प्रशासनिक अफसरों में खलबली मच गई है।
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/1000918780-796x1024.jpg)
- मांग: शिक्षामित्रों की सेवानिवृत्ति 62 साल पर हो, छुट्टियां भी बढ़ाई जाएं
- शिक्षा निदेशक (बेसिक), उत्तर प्रदेश द्वारा श्रीमती इन्द्रा देवी, खंड शिक्षा अधिकारी का निलंबन
- Teacher diary: दिनांक 06 फरवरी , 2025 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें
- उच्च शिक्षा की गुणवत्ता से खिलवाड़ रुके
- छह दिनों में खत्म हो जाएंगी मदरसों की परीक्षा
वायरल आडियो में तत्कालीन बीएसए ठेकेदार से छह प्रतिशत कमीशन की मांग करते सुनाई दे रहे हैं। आडियो में कहा जा रहा है कि ‘हमारा और डीएम साहब का छह प्रतिशत चाहिए’। दूसरी ओर से कथित ठेकेदार असमर्थता जताते हुए तीन प्रतिशत कमिशन देने की सहमति जता रहा है। इस संबंध में एडीएम/प्रभारी जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया वायरल आडियो से संबंधित प्रकरण सामने आया है। यदि ऐसा है तो यह बहुत ही गंभीर विषय है। डीएम के अवकाश से आने के बाद जांच कराई जाएगी।