बहराइच : परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षामित्रों ने अक्टूबर माह का मानदेय दीपावली से पूर्व दिए जाने की मांग उठाई है। उप्र प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रांतीय प्रवक्ता शिव श्याम मिश्र ने कहा कि त्यौहार के पहले मानदेय मिल जाने से शिक्षामित्र भी दीपावली अपने उपलब्ध संसाधन में मना सकेंगे।
- बड़ी खबर: प्रदेश की नौकरशाही में बड़ा बदलाव, एक साथ 95 आईएएस अधिकारियों का हुआ प्रमोशन, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट
- Primary ka master: NAT का अपने -अपने विद्यालय का परिणाम जानें, देखें लिंक व् तरीका
- मौसम भविष्यवाणी : यूपी में दो दिन बाद फिर से बिगड़ेगा मौसम, 27 दिसंबर के बाद ओले पड़ने के आसार,
- Manav sampda New Correction : मानव संपदा करेक्शन फॉर्मेट
- Primary ka master: राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए चुनी गईं ये टीचर, अकेले रौशन कर रहीं सैंकड़ों घर के चिराग
दीपावली से पूर्व मानदेय के लिए शासन ने निर्देश भी दिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर 25 अक्टूबर तक बिल प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि बेसिक शिक्षा के तहत कार्यरत 435 शिक्षामित्र के मानदेय भुगतान के लिए धनराशि जिले पर पहले से ही
उपलब्ध है। सर्व शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत 2801 शिक्षामित्र के अक्टूबर माह के भुगतान के लिए शासन से बजट मुक्त कर दिया गया है। ऐसी स्थिति में शिक्षामित्रों को मानदेय समय से मिलना चाहिए। बीएसए आशीष कुमार सिंह ने बताया कि बजट मिलने पर मानदेय का भुगतान कर दिया जाएगा.