अमेठी सिटी। धनतेरस पर्व पर शिक्षकों ने अवकाश घोषित करने की मांग की है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिलाधिकारी को इस संबंध में पत्र लिखा है। जिलाध्यक्ष अशोक मिश्र ने पत्र में लिखा कि सचिव बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज की ओर से निर्गत अवकाश तालिका में दिनांक 29 अक्तूबर को धनतेरस पर्व का उल्लेख नहीं किया गया है।
यह पर्व हिंदू धर्म में आस्था और श्रद्धाभाव के साथ मनाया जाता है। इस दिन खरीदारी आदि की विशेष परंपरा है। जिले में अन्य सुदूर जिलों के शिक्षक कार्यरत हैं, जो कि इस पर्व को परिवार के साथ मनाते हैं।
बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की ओर से निर्गत अवकाश तालिका में लिखा गया है कि डीएम की ओर से दो स्थानीय अवकाश अपने स्तर से घोषित किए जा सकते हैं। जिसमें 16 अक्तूबर को शरद पूर्णिमा का अवकाश घोषित किया गया था। ऐसे में एक अवकाश धनतेरस के अवसर पर घोषित किया जा सकता है। पत्र भेजने वालों में प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री अरुण कुमार सिंह सहित कई लोग हैं।