हैदरगढ़ (बाराबंकी)। प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका समेत दो लोगों को निलंबित किया गया है। प्रधानाध्यापिका पर गबन के गंभीर आरोप हैं जबकि सहायक अध्यापिका को मानव संपदा पोर्टल पर मेडिकल लगाए बिना चिकित्सीय अवकाश मांगना व बिना स्वीकृति के विद्यालय से चले जाना भारी पड़ गया।
गौरतलब है कि ब्लॉक क्षेत्र हैदरगढ़ की बेहटा ग्राम पंचायत की प्रधान कुसमा देवी ने 24 नवंबर को कंपोजिट विद्यालय बेहटा की प्रधानाध्यापिका मालती श्रीवास्तव की शिकायत की थी। बीएसए के निर्देश पर बीईओ की जांच में कोराना काल के द्वितीय चक्र में
एमडीएम से लेकर मानव संपदा पोर्टल पर की जा रही गड़बड़ी
विद्यालय में पंजीकृत करीब 464 बच्चों के खाते में एमडीएम के रुपये न भेजने की जानकारी सामने आई।
अपने शिक्षक पुत्र अभिषेक श्रीवास्तव के नाम कई चेकों के माध्यम से करीब सवा लाख रुपये निकाले व बिना सूचना विद्यालय से नदारद रहने की पुष्टि हुई तो इनको निलंबित कर दिया गया।
- तमिलनाडु की SLP पर सुप्रीम कोर्ट में डेट 7 जनवरी👇
- स्वामित्व योजनान्तर्गत तैयार की गयी संपत्ति कार्ड/घरौनियों के डिजिटल वितरण कार्यक्रम दिनांक 27 दिसम्बर, 2024 के संबंध में।
- अष्टम राज्य स्तरीय कहानी सुनाने की प्रतियोगिता दिनांक-27.12.2024 को आयोजित कराने के संबंध में।
- डीएलएड 2024 में एडमिशन के लिए यहाँ से जाने अपनी स्टेट रैंक👇
- निरीक्षण में आधा दर्जन शिक्षक मिले लापता, एमडीएम में भारी खामियां, बीएसए हुए नाराज
ब्लॉक क्षेत्र हैदरगढ़ के भियामऊ प्राथमिक विद्यालय में दो सहायक अध्यापक तैनात हैं। इंचार्ज प्रधानाध्यापिका/सहायक अध्यापक प्रतिभा सिंह 23 सितंबर से 22 अक्तूबर तक अवकाश पर थीं। इस बीच सहायक अध्यापिका शिवानी सिंह भी मानव
संपदा पोर्टल पर 23 से 28 सितंबर तक चिकित्सीय अवकाश के लिए आवेदन कर अवकाश पर चली गई।
इनके आवेदन में चिकित्सक का पर्चा संलग्न न होने पर बीईओ ने टिप्पणी के साथ निरस्त कर दिया था। कई बार बिना चिकित्सक के पर्चा लगाए पोर्टल पर आवेदन निरस्त होने के बाद भी विद्यालय से अनुपस्थित रहीं। तीन अक्तूबर को भेजे गए कारण बताओ नोटिस का भी कोई जवाब शिवानी सिंह
ने नहीं दिया। बीईओ सुनील कुमार ने बताया कि बीएसए ने दोनों को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में प्रधानाध्यापिका रुकुनुद्दीनपुर तथा सहायक अध्यापिका को त्रिवेदीगंज बीईओ कार्यालय से संबद्ध किया गया है।