काकोरी, । स्कूल से सहेलियों संग घर लौट रही छात्रा को बहला कर युवक घर ले गया। वहां दुराचार किया। विरोध पर मारपीट कर भगा दिया। छुट्टी के काफी देर बाद बदहवास हालत में घर लौटी छात्रा ने परिवार को घटना के बारे में बताया। काकोरी पुलिस ने छात्रा के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

काकोरी कस्बा निवासी किसान की 14 वर्षीय बेटी आठवीं की छात्रा है। गुरुवार दोपहर सहेलियों के साथ स्कूल से घर लौट रही थी। गांव के बाहर शिवजी यादव ने बात करने के बहाने उसे रोक लिया। पीड़िता के मुताबिक सहेलियों के जाने के बाद शिवजी उसे घसीट कर अपने घर ले गया और दुराचार किया। विरोध करने पर मारपीट कर धमकी दी कि अगर किसी से शिकायत की तो जान से मार दूंगा।
- 69 हज़ार शिक्षक भर्ती मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई!
बहुत ही दुखद घटना
: जिले में सुबह दर्दनाक हादसा कार और ट्रक भिड़े , तीन शिक्षकों की मृत्यु और की नाजुक हालात
- आरटीई : आज से फिर शुरू होगी बच्चों के प्रवेश की प्रक्रिया
- Primary ka master: शिक्षक ने दलित युवक को मारी गोली, जमकर बवाल
- पदोन्नति, अवकाश नगदीकरण, चिकित्सा सुविधा पर निर्णय नहीं तो होगा आंदोलन
बेटी के समय पर घर नहीं आने पर परिवार वाले उसे तलाश रहे थे। सहेलियों से पूछने पर पता चला कि शिवजी यादव ने छात्रा को रोका था। इस बीच छात्रा भी घर लौट आई। बेटी को बदहवास हालत में देख परिवार वाले भी सहम गए। बात करने पर छात्रा ने दुराचार किए जाने की बात कही। इंस्पेक्टर काकोरी नवाब अहमद ने बताया कि आरोपी शिवजी यादव को गिरफ्तार कर छात्रा को मेडिकल चेकअप के लिए भेजा गया है।