काकोरी, । स्कूल से सहेलियों संग घर लौट रही छात्रा को बहला कर युवक घर ले गया। वहां दुराचार किया। विरोध पर मारपीट कर भगा दिया। छुट्टी के काफी देर बाद बदहवास हालत में घर लौटी छात्रा ने परिवार को घटना के बारे में बताया। काकोरी पुलिस ने छात्रा के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
काकोरी कस्बा निवासी किसान की 14 वर्षीय बेटी आठवीं की छात्रा है। गुरुवार दोपहर सहेलियों के साथ स्कूल से घर लौट रही थी। गांव के बाहर शिवजी यादव ने बात करने के बहाने उसे रोक लिया। पीड़िता के मुताबिक सहेलियों के जाने के बाद शिवजी उसे घसीट कर अपने घर ले गया और दुराचार किया। विरोध करने पर मारपीट कर धमकी दी कि अगर किसी से शिकायत की तो जान से मार दूंगा।
- मौसम के मुताबिक बढ़ रहा एचएमपीवी, खतरा नहीं : डब्ल्यूएचओ
- यूपी और गुजरात में एचएमपीवी के दो संक्रमित मिले, स्वास्थ्य विभाग ने निजी लैब की रिपोर्ट को किया खारिज
- विज्ञप्ति : जिला समन्वयक (एम०डी०एम०) / कम्प्यूटर ऑपरेटर (एम०डी०एम०) पद हेतु आवेदन का प्रारूप
- बिना सूचना के लगातार विद्यालय से अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस जारी,,, लखनऊ
- डीएलएड में प्रवेश के लिए दूसरा चक्र पूरा, 41924 सीटें आवंटित
बेटी के समय पर घर नहीं आने पर परिवार वाले उसे तलाश रहे थे। सहेलियों से पूछने पर पता चला कि शिवजी यादव ने छात्रा को रोका था। इस बीच छात्रा भी घर लौट आई। बेटी को बदहवास हालत में देख परिवार वाले भी सहम गए। बात करने पर छात्रा ने दुराचार किए जाने की बात कही। इंस्पेक्टर काकोरी नवाब अहमद ने बताया कि आरोपी शिवजी यादव को गिरफ्तार कर छात्रा को मेडिकल चेकअप के लिए भेजा गया है।