, लखनऊ: सिपाही भर्ती परीक्षा की सफलता के पीछे
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआइ) * के माध्यम से किए गए सुरक्षा प्रबंधों की बड़ी भूमिका थी। अब अन्य भर्ती परीक्षाओं में भी एआइ का भरपूर – उपयोग किए जाने की तैयारी है। पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड ने
एआइ की मदद से 15 हजार प्रश्नों – का बैंक तैयार कराया था। प्रश्नपत्रों = में प्रश्नों को तीन श्रेणियों-कठिन, – मध्यम व आसान में बांटा गया था। – इनमें 30% कठिन, 50% मध्यम व – 20% आसान प्रश्न शामिल किए गए थे। इसके अलावा प्रत्येक प्रश्नपत्र की आठ अलग-अलग सीरीज तैयार
कराई गई थीं। नकल की संभावना को खत्म करने के लिए अगल-बगल बैठे अभ्यर्थियों को अलग-अलग सीरीज के प्रश्नपत्र दिए गए थे। एआइ की मदद से छह स्तरों पर की गई सुरक्षा- व्यवस्था के जरिये सबसे बड़ी सिपाही भर्ती की परीक्षा सकुशल संपन्न कराने में सफलता मिली थी। प्रश्न पत्रों को सुरक्षित रखने के लिए स्ट्रांग रूम/कोषागार तक में एआइ आधारित सीसीटीवी कैमरों व जीपीएस प्रणाली का उपयोग किया गया था। आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर लिखित परीक्षा 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को दो-दो पालियों में हुई थी।