नई दिल्ली, । पेंशन फंड विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने एनपीएस सदस्यों के लिए नया निवेश फंड शुरू किया है। इसे संतुलित जीवन चक्र निधि (बीएलसी) नाम दिया गया है।
इसके जरिए एनपीएस सदस्य अब 45 वर्ष की आयु तक अपने कुल योगदान का 50 हिस्सा इक्विटी में निवेश कर पाएंगे। इससे उन्हें सुरक्षित तरीके से अधिक मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा।
- आज से बदलेगा मौसम का मिजाज, दो दिन बूंदाबांदी
- दोपहिया के लिए कैसा बीमा चुनें?
- आरओ/एआरओ की स्थिति साफ करने पर अड़े प्रतियोगी
- जेईई-एडवांस्ड में छात्रों को तीसरा मौका मिलेगा
- ईपीएफओ पेंशन किसी भी बैंक शाखा से प्राप्त करें
हाल ही जारी पीएफआरडीए के सर्कुलर के मुताबिक, इस निवेश फंड को खास तौर से निजी क्षेत्र के ग्राहकों के लिए तैयार किया गया है। इससे उन्हें संतुलित निवेश के अधिक विकल्प मिल पाएंगे। इस फंड में कंपनी के माध्यम से कॉरपोरेट एनपीएस खाता खुलवाने वाले कर्मचारियों और व्यक्तिगत खाता खुलवाने वाले आम नागरिक को निवेश का मौका मिलेगा।
सरकारी कर्मचारी भी लाभ उठा सकेंगे एकीकृत पेंशन योजना के तहत जोखिम उठाने वाले सरकारी कर्मचारी भी इसका लाभ उठा सकते हैं, जो सेवा के अंतिम 12 महीनों के औसत वेतन के 50 की दर से गारंटीकृत पेंशन के बिना उच्च रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं। डिफॉल्ट निवेश चुनने वाले ग्राहकों को गारंटीकृत पेंशन मिलेगी।
वर्तमान में, एनपीएस योजना निवेशक को एक्टिव और ऑटो विकल्प के बीच चयन करने की अनुमति देती है।