लखनऊ। सहायक लेखाकार और S लेखाकार के पदों पर भर्ती अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से होगी। इस संबंध में श्रम कल्याण परिषद (अराजपत्रित) कर्मचारी सेवा नियमावली-2024 बनाई जाएगी। इस संबंध में प्रमुख सचिव श्रम अनिल कुमार ने शासनादेश जारी कर दिया है। नियमावली के तहत लेखाकार के पद पर पदोन्नति के लिए एक समिति बनेगी। श्रम कल्याण आयुक्त इसके अध्यक्ष होंगे। अपर या उप श्रम कल्याण आयुक्त, श्रम आयुक्त कार्यालय के द्वितीय श्रेणी अधिकारी और एक इस रैंक से नीचे का
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2021/10/Screenshot_2021-10-30-20-06-45-46_9917c490a6e042b6281de550e45a1525_1.jpg)
पिछड़ी जाति का अधिकारी रहेगा। सहायक लेखाकार का वेतन बैंड 29,200- 92,300 रुपये और लेखाकार का 35,400-1,12,400 रुपये होगा। पहली वेतन वृद्धि एक वर्ष व दूसरी वेतन वृद्धि दो वर्ष की सेवा के बाद तभी दी जाएगी, जब स्थायी कर दिया गया हो। ब्यूरो