वैनी (सोनभद्र)। नगवां ब्लाक के भैरोपुर प्राथमिक विद्यालय के बुधवार को मिड डे मील बनाते समय सिलेंडर में आग लग गई।

इससे प्रधानाध्यापिका और शिक्षामित्र झुलस गए। विद्यालय में एक ही कमरे में एमडीएम भी बनता है और उसी में शिक्षक और बच्चे भी बैठते हैं। बुधवार की सुबह 11 बजे मिड डे मील बनाया जा रहा था। इसी दौरान सिलेंडर लीक कर गया और आग लग गई। प्रधानाध्यापिका मेघा सौनकिया और शिक्षामित्र जालिम यादव झुलस गए।
- 20 मई से 15 जून तक बंद रहेगे परिषदीय विद्यालय
- हर महीने मिड-डे-मील के नमूनों की होगी जांच
- गर्मी की छुट्टियों में बच्चे बनेंगे राम-लक्ष्मण, रामायण से सीखेंगे भारतीय संस्कृति के तत्व
- यूपी में 18 मई तक जबरदस्त गर्मी, दिन झुलसाएंगे, रात भी तपेगी
- पी०एम० पोषण (मध्यान्ह भोजन) योजनान्तर्गत छात्रों को सप्लीमेन्ट्री न्यूट्रिशन के अन्तर्गत माह-मार्च, 2025 में उपलब्ध करायी गयी धनराशि के सापेक्ष उपभोग की सूचना निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में।