वैनी (सोनभद्र)। नगवां ब्लाक के भैरोपुर प्राथमिक विद्यालय के बुधवार को मिड डे मील बनाते समय सिलेंडर में आग लग गई।

इससे प्रधानाध्यापिका और शिक्षामित्र झुलस गए। विद्यालय में एक ही कमरे में एमडीएम भी बनता है और उसी में शिक्षक और बच्चे भी बैठते हैं। बुधवार की सुबह 11 बजे मिड डे मील बनाया जा रहा था। इसी दौरान सिलेंडर लीक कर गया और आग लग गई। प्रधानाध्यापिका मेघा सौनकिया और शिक्षामित्र जालिम यादव झुलस गए।
- शिक्षामित्र के निधन पर जताया शोक
- खण्ड शिक्षा अधिकारियों के ए.सी.पी. के संबंध में।
- पत्नी को लाने ससुराल जा रहे शिक्षक की कार पलटने से मौत
- वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 में कराये जा रहे निर्माण कार्यो का डी0पी0आर0 उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में।
- पूर्व बीएसए, दो पटल सहायक प्रबंधक और पांच शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज