वैनी (सोनभद्र)। नगवां ब्लाक के भैरोपुर प्राथमिक विद्यालय के बुधवार को मिड डे मील बनाते समय सिलेंडर में आग लग गई।
इससे प्रधानाध्यापिका और शिक्षामित्र झुलस गए। विद्यालय में एक ही कमरे में एमडीएम भी बनता है और उसी में शिक्षक और बच्चे भी बैठते हैं। बुधवार की सुबह 11 बजे मिड डे मील बनाया जा रहा था। इसी दौरान सिलेंडर लीक कर गया और आग लग गई। प्रधानाध्यापिका मेघा सौनकिया और शिक्षामित्र जालिम यादव झुलस गए।
- शिक्षक सेवा सुरक्षा : धारा 21 की बहाली दिशा में एक कदम और
- एक और निलम्बन बता रहा है कि शिक्षकों में भय पैदा करने की कोशिश में सरकार की खामोशी भी शामिल है ।सरकार धारा 21 की बहाली के आश्वाशन से आगे बढ़कर कार्यवाही करें
- AGANWADI STATIONERY: स्टेशनरी आइटम्स कॉलोकेटेड आंगनवाड़ी सेंटर
- शीर्ष नौकरशाही में बदलाव, विनीत जोशी बने उच्च शिक्षा सचिव
- 95 आईएएस अफसरों का प्रमोशन ➡️ 23 आईएएस को मिला सलेक्शन ग्रेड , देखें