अमेठी, । बीते बुधवार को अमेठी तहसील परिसर में हुई मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किए गए सपा जिला सचिव का पिता बेसिक शिक्षा विभाग में एआरपी के पद पर तैनात है। गिरफ्तारी के बाद बीएसए ने एआरपी को निलंबित कर दिया है।
अमेठी तहसील परिसर में बुधवार को दो पक्षों के मध्य हुई मारपीट के दो आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया था। पकड़े गए आरोपियों में से एक सपा का जिला
- कहीं गुजर न जाए तबादलों का ये भी मौसम, तबादले की आस लगाए बैठे बेसिक शिक्षकों को डर
- उलझन में पड़ोसी राज्य के शिक्षक, अब कुत्तों की निगरानी करेंगे सरकारी टीचर, शिक्षा विभाग का नया फरमान, जानें मामला
- शोध : दोस्तों संग घूमने से लंबी हो सकती है उम्र, दवाई से भी बनी रहेगी दूरी
- कस्तूरबा विद्यालय में शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, देखें विज्ञप्ति
- Primary ka master: ठण्ड से बचने को टोपी पहन कर स्कूल गए छात्र को शिक्षक ने पीटा, मुकदमा
सचिव प्रदीप यादव व उनके पिता शिव प्रताप यादव शामिल थे। स्थानीय तौर पर शिव प्रताप यादव की भी पहचान एक सपा नेता के रूप में है। जबकि शिव प्रताप यादव उच्च प्राथमिक विद्यालय अमहा विकासखंड अमेठी में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं और वर्तमान में एआरपी के रूप में जगदीशपुर में सेवाएं दे रहे हैं। मारपीट के मामले में जेल भेजे जाने के बाद एक रिपोर्ट खंड शिक्षा अधिकारी अमेठी ने बीएसए को दी थी। जिसको संज्ञान लेते हुए बीएसए संजय तिवारी ने तत्काल प्रभाव से शिव प्रताप यादव को निलंबित कर दिया है।
एआरपी को किया गया निलंबित