लखनऊ। प्रदेश के ऐसे दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी, जिन्होंने हफ्ते में छह दिन कामकाज वाले कार्यालय में तीन वर्ष या उससे ज्यादा लगातार काम किया होगा और प्रत्येक वर्ष कम से कम 240 दिन कार्यरत रहे होंगे, उन्हें भी बोनस की सुविधा मिलेगी। दैनिक वेतनभोगियों के बोनस की गणना 1184 रुपये महीना तय की गई है। ब्यूरो
- शिक्षामित्र मानदेय माह दिसम्बर, 2024 की धनराशि प्रेषण के सम्बन्ध में।
- अंशकालिक अनुदेशक मानदेय माह दिसम्बर, 2024 की धनराशि प्रेषण के सम्बन्ध में।
- शासनादेश : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के निरीक्षण एवं सुरक्षा-संरक्षा के संबंध में।
- परीक्षा पे चर्चा के 08वें संस्करण के सम्बन्ध में।
- PFMS पोर्टल पर पंजीकृत यूजर्स के Login ID, Reactivation के सम्बन्ध में।
इन्हें नहीं मिलेगा बोनस 2023-24 में जिन कर्मचारियों को अनुशासनात्मक कार्यवाही या आपराधिक मुकदमे में दंड मिला हो, उन्हें बोनस नहीं मिलेगा। वहीं जिन कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही की जांच चल रही है या किसी अदालत में आपराधिक मुकदमा लंबित है, उन्हें दोषमुक्त होने पर बोनस मिलेगा। तब तक ये राशि स्थगित रहेगी