प्रयागराजः चयन मेरिट सूची जारी कर नियुक्ति देने की मांग को लेकर नौ दिन से शिक्षा निदेशालय में धरना दे रहे जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती के सफल अभ्यर्थियों ने 10वें दिन गुरुवार को अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) कार्यालय के गेट पर धरना दिया।
- निपुण परीक्षा में 2372 केंद्र पर 2.10 लाख परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
- परिषदीय विद्यालयों में उपस्थिति बढ़ाने को चलेगा अभियान घर-घर जाएंगी बुलावा टीमें, बेसिक शिक्षा विभाग ने दिए निर्देश
- डीएम ने ली बच्चों की क्लास सुने पहाड़े और पढ़वाई हिंदी
- NAT EXAM : कैसे होगा NAT टेस्ट से ग्रेड का निर्धारण, जानिए
- 11वीं व 12वीं कक्षा में छात्रों को मिले तीन कौशल पाठ्यक्रम का विकल्प
नारेबाजी करते हुए अभ्यर्थियों ने भर्ती को लेकर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की। अपर निदेशक कामता राम पाल ने बाहर आकर अभ्यर्थियों से वार्ता की। आश्वासन दिया कि भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी। गुरुवार को कई जिलों के महिला व पुरुष अभ्यर्थी मांगों से संबंधित तख्तियां व पोस्टर लेकर धरने पर बैठे। शुरू में तो वह जहां नौ दिन से बैठकर धरना दे रहे थे, वहीं बैठे।