प्रयागराज। प्रदेश के 2200 से अधिक राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड (प्रशिक्षित स्नातक या सहायक अध्यापक) और प्रवक्ता भर्ती की नियमावली की अंतिम अड़चन भी दूर हो गई है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जो आपत्तियां लगाई थीं उसे दूर करते हुए शासन को भेज दिया गया है। अब कैबिनेट से नियमावली की मंजूरी के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। राजकीय विद्यालयों में रिक्त चल रहे सहायक अध्यापकों के 7,814 और प्रवक्ता के सैकड़ों पदों पर भर्ती होगी।

माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से भेजी गई नियमावली के कई बिन्दुओं पर आपत्ति लगाते हुए लोक सेवा आयोग ने आठ अगस्त को वापस भेज दी थी। मुख्य रूप से विभिन्न डिग्रियों को लेकर तस्वीर साफ करने को कहा गया था ताकि चयन के बाद कोई कानूनी अड़चन न आए। सूत्रों के अनुसार उच्च शिक्षा विभाग के विशेषज्ञों से सलाह लेते हुए आपत्तियां दूर कर ली गई है। इसी के चलते सहायक अध्यापकों और प्रवक्ता के पदों पर भर्ती रुकी हुई थी।
- प्रायोगिक परीक्षा के लिए अंतिम मौका: यूपी बोर्ड
- Primary ka master: 40 डिग्री तापमान के बीच पेड़ के नीचे पढ़ने को मजबूर बच्चे
- साढ़े पांच लाख की कटौती का लाभ लेने पर पुरानी कर व्यवस्था बेहतर
- आठवें वेतन आयोग से पेंशन रिवीजन का प्रस्ताव हटाने का विरोध
- 72825 शिक्षक भर्ती: बेसिर-पैर का मुकदमा, हाईकोर्ट ने लगाया 6.40 लाख जुर्माना, टीईटी (प्राथमिक स्तर) परीक्षा-2011 से संबंधित सभी लंबित याचिकाएं खारिज
राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड के 7814 पद खाली हैं। पुरुष वर्ग में 4771 और महिला वर्ग में 3043 पद रिक्त हैं। वहीं प्रवक्ता पुरुष वर्ग में 496 और महिला वर्ग में भी सैकड़ों पद खाली हैं। इससे पहले आयोग ने राजकीय विद्यालयों में 15 मार्च 2018 को 10,768 एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती शुरू की थी।