लखनऊ। डीजीपी प्रशांत कुमार ने पुलिसकर्मियों के सभी तरह के अवकाश पर रोक लगा दी है। केवल विशेष परिस्थितियों में ही उच्चाधिकारियों के स्तर से अवकाश स्वीकृत किया जाएगा। यह रोक आठ अक्तूबर से आठ नवंबर 2024 लागू रहेगी।
- Primary ka master: पत्र दिखाने पर माने बीएसए, जारी किया था आदेश
- भारत सरकार के अंतर्गत मंत्रालयों और विभागों में छुट्टी स्वीकृक्तिदाता प्राधिकारी को शिशु देखभाल छुट्टी की अवधियों (spells) में सिथिलता देने की शक्ति प्रदान करने संबंधी अनुदेश-तत्संबंधी।
- उत्तर प्रदेश सरकार में बेसिक शिक्षा परिषद में कार्यरत अध्यापिकाओं का बाल्यकाल अवकाश वर्ष में 3 महीने की अवधि अतिरिक्त तीन और अवधि तक दिए जाने के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार जी को लेटर प्रेषित
- जनपद शाहजहांपुर में नियुक्ति तिथि से एनपीएस की कटौती न किए जाने हेतु शिकायती पत्र
- 04 साल में तीसरी कार्यवाही, फिर भी नहीं सुधर रहे हालात, रिश्वत मामले में गिरफ्तार शिक्षक को भेजा जेल
यह फैसला आगामी त्योहारों दुर्गापूजा, दशहरा, दीपावली और छठ पूजा को देखते हुए लिया गया है। डीजीपी ने शनिवार को इस संबंध में आदेश जारी किया। यह आदेश सभी डीजी, एडीजी, पुलिस कमिश्नर, जिलों के एसपी व एसपी रेलवेज को भेजा गया है। साथ ही सख्ती से इसका पालन कराने की हिदायत दी गई है।