सोनभद्र। म्योरपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय खरवारी टोला के प्रधानाध्यापक को बीएसए ने निलंबित कर दिया है। उस पर विद्यालय न आने और कंपोजिट ग्रांट की धनराशि के दुरुपयोग का भी आरोप है। कोन के बीईओ को आरोपों की जांच सौंपी गई है। बीएसए मुकुल आनंद पांडेय ने बताया कि म्योरपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय खरवारी टोला नधिरा के प्रधानाध्यापक इकरार हुसैन की शिकायत मिली थी।
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2023/09/1000298825.jpg)
- 17 फरवरी 2025 से डीएलएड प्रशिक्षुओं के माध्यम से आकलन कराए जाने के संबंध में आदेश व प्रदेश स्तर विद्यालय लिस्ट हुई जारी, देखें लिस्ट
- Primary ka master: राज्य अध्यापक पुरस्कार वर्ष 2024 हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रेषित किये जाने के सम्बन्ध में।
- आठवें वेतन आयोग की सिफारिशों से पहले 2 बार डीए! केंद्रीय कर्मचारियों को होगा बड़ा फायदा
- जनपद – बस्ती के लोकप्रिय वित्त एवं लेखाधिकारी महोदय द्वारा कार्यालय के समस्त पटल सहायकों को निर्देश जारी किये है कि प्रत्येक महीने के अन्तिम दिवस में ही कोषागार में वेतन बिल रिसीब करा दिया जाये जिससे हर महीने एक तारिक को वेतन पोस्ट हो जाये…
- रेलवे प्राथमिक शिक्षक से बीएड बाहर
दस अक्तूबर को औचक निरीक्षण किया गया तो इकरार हुसैन बिना किसी पूर्व सूचना के 14 सितंबर से गायब मिले। छात्र-छात्राओं और अभिभावकों ने बताया कि वे कभी विद्यालय नहीं आते हैं। जब आते हैं तो उपस्थिति पंजिका में एक साथ हस्ताक्षर बना देते हैं। वे विद्यालय के किसी अध्यापक को बिना प्रभार हस्तानांतरण के ही लगातार अनुपस्थित रहते हैं। निरीक्षण में बच्चों की उपस्थित बेहद कम रही। उपस्थिति पंजिका क्षतिग्रस्त मिली। आरोपी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है।