जनपद अमेठी के शिवरतनगंज में शिक्षक और उसके परिवार के सदस्यों की गोलीमार कर हत्या के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का जो निर्देश दिया है। उस पर जिला प्रशासन एक पैर पर खड़ा दिखा। सुबह से ही गांव में प्रशासनिक मशीनरी सक्रिय रही और दोपहर तक 4 बीघा 8 विस्वा की जमीन चिन्हित तक कागजी लिखापढ़ी कर जमीन का पट्टा तैयार कर दिया गया।
- Teacher diary: दिनांक 06 फरवरी , 2025 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें
- उच्च शिक्षा की गुणवत्ता से खिलवाड़ रुके
- छह दिनों में खत्म हो जाएंगी मदरसों की परीक्षा
- 110 वित्तविहीन विद्यालयों को भेजी जाएगी नोटिस, रद हो सकती मान्यता
- विधानमंडल का सत्र 18 से, 19 को बजट
साथ ही शाम को खादी व ग्रामोद्योग एवं प्रभारी मंत्री तथा ऊंचाहार विधायक ने पीड़ित परिवार को 38 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक दिया साथ ही परिवार को मुख्यमंत्री आवास देने के लिए कागज तैयार कर लिए गए।