जनपद अमेठी के शिवरतनगंज में शिक्षक और उसके परिवार के सदस्यों की गोलीमार कर हत्या के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का जो निर्देश दिया है। उस पर जिला प्रशासन एक पैर पर खड़ा दिखा। सुबह से ही गांव में प्रशासनिक मशीनरी सक्रिय रही और दोपहर तक 4 बीघा 8 विस्वा की जमीन चिन्हित तक कागजी लिखापढ़ी कर जमीन का पट्टा तैयार कर दिया गया।

- बहुत से स्कूलों में नए दाखिले 5 से भी कम, नामांकन संख्या 3 दिन में न बढ़ने पर कार्रवाई
- बीएड की फर्जी डिग्री से 10 साल से नौकरी कर रहा शिक्षक बर्खास्त
- स्थानीय स्तर पर रोजगारपरक पाठ्यक्रम शुरू हों: अग्रवाल
- एक समान नियमावली के बाद भी भर्तियों का अता-पता नहीं,दो बार टल चुकी है टीजीटी की पुरानी भर्ती परीक्षा
- सीएम योगी नवनियुक्त प्रवक्ताओं को आज बांटेंगे नियुक्तिपत्र
साथ ही शाम को खादी व ग्रामोद्योग एवं प्रभारी मंत्री तथा ऊंचाहार विधायक ने पीड़ित परिवार को 38 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक दिया साथ ही परिवार को मुख्यमंत्री आवास देने के लिए कागज तैयार कर लिए गए।