अमेठी, । पुलिस एनकाउंटर में गोली से घायल चंदन वर्मा को अमेठी के जिला अस्पताल में पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच उसे इलाज के लिए वार्ड में भर्ती किया गया है। बंद शीशे से चंदन को देखने के लिए लोग झांक रहे थे। एक हंसते खेलते परिवार को बर्बाद करने वाले आरोपी चंदन को देखकर लोग उसे कोस भी रहे थे। शनिवार को अमेठी पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच अभियुक्त चंदन वर्मा को न्यायालय ले जाने से पहले एक्स-रे के लिए वार्ड से निकलते समय मीडिया कर्मियों ने आरोपी से एक के बाद एक सवाल चंदन से पूछने शुरू कर दिए।

- एक कस्तूरबा-एक खेल योजना से सिखाएंगे छात्राओं को
- स्मार्ट क्लास में ड्रिंक करती हैं मैम, एसी लगा है, फिर वहीं सो जाती हैं👉 आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- विद्यालय परिसर में रहने वाली कई छात्राएं गर्भवती
- Primary ka master: राजकीय माध्यमिक स्कूलों में मानदेय पर रखे जाएंगे शिक्षक
- नौ मीटर चौड़ी सड़क पर भी खोल सकेंगे स्कूल से लेकर डिग्री कॉलेज
- 90 स्कूलों में एक भी नए विद्यार्थी का नहीं हुआ दाखिला, नोटिस
सर झुकाकर चल रहे चंदन ने एक भी सवाल का जवाब ठीक से नहीं दिया। उसने कहा कि मुझे घटना का बहुत पछतावा है। बच्चों की हत्या के बाबत पूछे जाने पर कहा कि गलती हो गई। वहीं पूनम भारती से संबंधों के बाबत पूछे जाने पर चंदन ने साफ इनकार कर दिया
और कहा कि कोई संबंध नहीं थे। इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त पिस्टल के बारे में पूछे जाने पर कहा कि कौन सी पिस्टल ? इसके बाद वह रोते हुए पुलिस की जीप में बैठ गया। कड़ी सुरक्षा के बीच सीएचसी गौरीगंज में उसका एक्सरे कराया गया। यहां से निकलने के बाद एक बार फिर से मीडिया कर्मियों ने उससे कई सवाल पूछने की कोशिश की, लेकिन उसने एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया