प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने नई भर्ती शुरू करने के लिए संबंधित विभागों से अधियाचन मांग लिए हैं। साथ ही ऑनलाइन अधियाचन के लिए पोर्टल भी तैयार कर लिया है। इसी पोर्टल पर अधियाचन भेजे जाएंगे। प्रदेश में लाखों अभ्यर्थी नई भर्तियों का इंतजार कर रहे हैं।
शिक्षा सेवा चयन आयोग को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के आयोजन के साथ अटल आवासीय विद्यालयों, अल्पसंख्यक महाविद्यालयों, अशासकीय महाविद्यालयों, अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों और प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक भर्ती की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
- उत्तर प्रदेश के सरकारी विभागों में 6.12 लाख संविदा कर्मियों के सहारे चल रहा काम,लगातार बढ़ रही संख्या
- बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का जन्म प्रमाण पत्र के संबंधमें
- घर में चल रही थीं शादी की तैयारियां, शिक्षिका ने फंदा लगाकर दी जान
- राज्य शिक्षक पुरस्कार को आवेदन कर रहे तो इतनी हो विद्यालय में छात्र संख्या
- परिषदीय और माध्यमिक स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए शीतकालीन अवकाश में टीवी चैनलों पर शैक्षिक वीडियो का प्रसारण, BSA ने सभी बीईओ को दिए यह निर्देश
इसके साथ ही आयोग के पास दो पुरानी भर्तियां भी लंबित हैं, जिनमें
अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 और अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में टीजीटी- पीजीटी के 4163 पद शामिल है। दोनों भर्तियों दो साल से लंबित पड़ी हैं। अशासकीय महाविद्यालयों और माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के हजारों नए पद खाली हुए हैं।
प्रवक्ता भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आज होंगे जारी
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन) सेवा परीक्षा-2021 लखनऊ के विभिन्न केंद्रों में 20 अक्तूबर को आयोजित की जानी है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से 10 अक्तूबर को परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा दो सत्रों में सुबह नौ से 11.30 बजे और अपराह्न 2.30 से शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। आठ विषयों में प्रवक्ता के पदों पर भर्ती होनी है। ब्यूरो