प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने नई भर्ती शुरू करने के लिए संबंधित विभागों से अधियाचन मांग लिए हैं। साथ ही ऑनलाइन अधियाचन के लिए पोर्टल भी तैयार कर लिया है। इसी पोर्टल पर अधियाचन भेजे जाएंगे। प्रदेश में लाखों अभ्यर्थी नई भर्तियों का इंतजार कर रहे हैं।
शिक्षा सेवा चयन आयोग को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के आयोजन के साथ अटल आवासीय विद्यालयों, अल्पसंख्यक महाविद्यालयों, अशासकीय महाविद्यालयों, अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों और प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक भर्ती की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

- 26 जिलों के बीएसए को नोटिस, परस्पर तबादले में शिक्षकों के आवेदन सत्यापन न करने पर सख्ती
- चोरों के निशाने पर परिषदीय विद्यालय, प्रभावित हो रहा मिड-डे-मील
- मिड डे मील के बर्तन खरीद की होगी जांच, टीम गठित
- सुनवाई:नीट-यूजी के परिणाम पर अंतरिम रोक लगी
- अगले तीन दिन तक हीटवेव की चेतावनी, गर्मी का कहर, बांदा में पारा 46 डिग्री: पश्चिम यूपी में बरसे अंगारे,पूर्वांचल में आंधी बनी आफत
इसके साथ ही आयोग के पास दो पुरानी भर्तियां भी लंबित हैं, जिनमें
अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 और अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में टीजीटी- पीजीटी के 4163 पद शामिल है। दोनों भर्तियों दो साल से लंबित पड़ी हैं। अशासकीय महाविद्यालयों और माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के हजारों नए पद खाली हुए हैं।
प्रवक्ता भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आज होंगे जारी
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन) सेवा परीक्षा-2021 लखनऊ के विभिन्न केंद्रों में 20 अक्तूबर को आयोजित की जानी है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से 10 अक्तूबर को परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा दो सत्रों में सुबह नौ से 11.30 बजे और अपराह्न 2.30 से शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। आठ विषयों में प्रवक्ता के पदों पर भर्ती होनी है। ब्यूरो