गजरौला। सुल्तानठेर संविलियन विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजीव कुमार को आत्महत्या के लिए उकसाने में नामजद सहायक अध्यापक राघवेंद्र सिंह व उनकी पत्नी सरिता सिंह की गिरफ्तारी को पुलिस टीम दिल्ली-बुलंदशहर में दबिश दे रही हैं। पुलिस को सुराग मिला है कि आरोपी शिक्षक दंपती उपरोक्त शहरों में छिपे हो सकते हैं।
- अंकालिक अनुदेशक मानदेय माह मार्च, 2025 की धनराशि प्रेषण के सम्बन्ध में।
- Primary ka master: शिक्षामित्र मानदेय माह मार्च, 2025 की धनराशि प्रेषण के सम्बन्ध में।
- Primary ka master: शिक्षकों की दोहरी जिंदगी पर बीएसए सख्त:स्कूल टाइम में प्लॉटिंग और राजनीति में व्यस्त टीचर्स की होगी क्रॉस जांच
- माह अप्रैल, 2025 में आयोजित की जाने वाली शिक्षक संकुल की बैठक के संबंध में।
- बालवाटिका अभियान “सुनहरी शुरुआत बालवाटिका के साथ” संचालित किये जाने के संबंध में।

प्रधानाध्यापक संजीव कुमार ने एक अक्तूबर की सुबह स्कूल के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वह काफी समय से सहायक
अध्यापक राघवेंद्र सिंह व उनकी पत्नी सरिता सिंह की प्रताड़ना के कारण मानसिक तनाव में चल रहे थे। आरोप है कि बीएसए डॉ. मोनिका भी उनको परेशान करती थीं। प्रधानाध्यापक ने अपनी खुदकुशी के लिए तीनों को जिम्मेदार ठहराते हुए सुसाइड नोट छोड़ा था। घटना के बाद थाना पुलिस ने बीएसए और शिक्षक दंपती के खिलाफ प्रधानाध्यापक को
खुदकुशी के लिए उकसाने का केस दर्ज किया। तीन सदस्यीय टीम मामले की जांच कर रही है। वहीं, पुलिस की तरफ से
एसएसआई ब्रजेश सिंह मामले की विवेचना कर रहे हैं। उन्होंने मामले में नामजद शिक्षक दंपती की गिरफ्तारी के लिए एमडीए कॉलोनी स्थित घर पर दबिश दी। उनके गांव में भी छापा मारा, लेकिन हाथ नहीं लगे। अब पुलिस को सुराग मिला है कि आरोपी शिक्षक और उनकी पत्नी दिल्ली या बुलंदशहर में छिपे हैं। जिस पर पुलिस की अलग-अलग टीम दोनों स्थानों पर गईं। दोनों शहरों में पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। संवाद